MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी ने अपने पति को राजा रघुवंशी जैसा हाल करने की धमकी दे डाली है। महिला के द्वारा पति को धमकी दी गई है कि अगर मेरे लवर और के बीच आए तो राजा रघुवंशी जैसा हाल कर दूंगी। पत्नी की धमकी से डरकर पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
दमोह के निवासी प्रेम नारायण ने बताया कि वह इंदौर एयरपोर्ट में जॉब करते हैं। उन्होंने दो साल पहले मानसी से लव मैरिज की थी। मानसी को एयर होस्टेस बनने की चाहत थी। जिसके बाद मैंने मानसी का एडमिशन एयर होस्टेस इंस्टीट्यूट में करा दिया। वह कोचिंग बस से आया-जाया करती थी। जहां उसकी दोस्ती दीपक नाम के युवक से हो गई और दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिए। पत्नी ने तनिषा के नाम से उसका नंबर अपने मोबाइल पर सेव किया था। पत्नी का मोबाइल चेक किया तो मानसी और दीपक के बीच हुई बातचीत के अलावा व्हाट्सएप पर चैट भी मिली। दोनों के बीच संबंध भी बन गए और मुझे धोखे में रखा गया। वह होटल में कमरे बुक करके एक दूसरे से मिला जुला करते थे। यह बात पत्नी के खुद कबूल की है।
प्रेम नारायण ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मैंने विरोध करना शुरु किया तो मुझे यूपी में मुस्कान के नीले ड्रम और राजा रघुवंशी जैसा हाल करने की धमकी दी गई। मुझसे कहा गया कि शांत रहोगे तो ठीक, नहीं तो तुम्हारा हाल बहुत बुरा हाल होने वाला है।
आगे प्रेम नारायण ने कहा कि मेरी पत्नी और उसका प्रेमी लगातार मुझे धमकी दे रहे हैं। मैं उन दोनों के बीच नहीं आऊंगा, नहीं तो मेरी हत्या कर दी जाएगी। मैं अपने घरवालों को भी ये बात नहीं बता सकता नहीं तो वो सदमे से मर जाएंगे। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की इसलिए मुझे बड़े अधिकारियों से शिकायत करनी पड़ी।
मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर की गई है। जिसके जांच के लिए एरोड्रम थाना पुलिस को भेज दिया गया है।
Updated on:
21 Jun 2025 03:49 pm
Published on:
21 Jun 2025 02:16 pm