26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर की प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी में बवाल, ऑफर लेटर में घोटाला, MBA स्टूडेंट्स ने पांच घंटे तक लगाया जाम

offer letter scam in Prestige University Indore: प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी इंदौर में MBA छात्रों ने फर्जी ऑफर लेटर और प्लेसमेंट में लापरवाही को लेकर पांच घंटे तक धरना दिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन को मानी गलती।(MP News)

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Jun 07, 2025

offer letter scam in Prestige University Indore mp news

offer letter scam in Prestige University Indore (फोटो सोर्स- प्रेस्टीज कॉलेज वेबसाइट)

MP News: इंदौर की प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मोटी फीस देकर कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को गुस्साए विद्यार्थियों ने पांच घंटे धरना दिया। यूनिवर्सिटी में गए और जमकर नारेबाजी की। (offer letter scam in Prestige University Indore)

वि‌द्यार्थी प्रदर्शन करते हुए काउंसलिंग कक्ष में पहुंच गए। इसके बाद कर्ताधर्ताओं ने माना कि उन्होंने जो कंपनियों के नाम से ऑफर लेटर बनाकर वि‌द्यार्थियों को दिए थे, वो उनकी गलती थी। अब सीधे कंपनियों से यह लेटर बुलवाए जाएंगे।

बार-बार महज आश्वासन मिलने से थे परेशान

प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के एमबीए 2023-2025 बैच के वि‌द्यार्थियों ने बार-बार के आश्वासन से परेशान होकर यूनिवर्सिटी गेट पर धरना दिया। काउंसलिंग कक्ष में जाकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए गेट बंद कर दिया। विद्यार्थियों का साफ कहना था कि उनकी मांगों पर ठोस आश्वासन दिया जाए, तभी वो यहां से उठेंगे।

यह भी पढ़े- पत्रिका बिग स्टोरी: एमपी में हर साल 2000 करोड़ से ज्यादा का अवैध रेत कारोबार, जानें क्या है रेत का सच

अब बोले- कंपनियों से भिजवाएंगे ऑफर लेटर

विद्यार्थियों ने पत्रिका द्वारा उठाए मुद्दे यूनिवर्सिटी द्वारा खुद अपनी तरफ से ऑफर लेटर का मामला भी प्रदर्शन के दौरान उठाया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि यह उनकी गलती थी और अब सीधे कंपनियों से पत्र भिजवाए जाएंगे। शुक्रवार दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा। इस दौरान किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।

पुलिस व एबीवीपी भी पहुंची

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया। उधर, विद्यार्थियों के समर्थन में एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री कुशल यादव भी पहुंच गए। इस बीच यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. आर. के. जैन और प्लेसमेंट अधिकारी रत्नपारखी ने कहा कि उनके प्लेसमेंट की तैयारी की जा रही है। वि‌द्यार्थियों ने कहा कि कोर्स पूरा हो जाने तक ऐसा क्यों नहीं हुआ? सामान्यतः फोर्थ सेमेस्टर के पहले ही प्लेसमेंट की कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर दे दिए जाते हैं।