
offer letter scam in Prestige University Indore (फोटो सोर्स- प्रेस्टीज कॉलेज वेबसाइट)
MP News: इंदौर की प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मोटी फीस देकर कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को गुस्साए विद्यार्थियों ने पांच घंटे धरना दिया। यूनिवर्सिटी में गए और जमकर नारेबाजी की। (offer letter scam in Prestige University Indore)
विद्यार्थी प्रदर्शन करते हुए काउंसलिंग कक्ष में पहुंच गए। इसके बाद कर्ताधर्ताओं ने माना कि उन्होंने जो कंपनियों के नाम से ऑफर लेटर बनाकर विद्यार्थियों को दिए थे, वो उनकी गलती थी। अब सीधे कंपनियों से यह लेटर बुलवाए जाएंगे।
प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के एमबीए 2023-2025 बैच के विद्यार्थियों ने बार-बार के आश्वासन से परेशान होकर यूनिवर्सिटी गेट पर धरना दिया। काउंसलिंग कक्ष में जाकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए गेट बंद कर दिया। विद्यार्थियों का साफ कहना था कि उनकी मांगों पर ठोस आश्वासन दिया जाए, तभी वो यहां से उठेंगे।
विद्यार्थियों ने पत्रिका द्वारा उठाए मुद्दे यूनिवर्सिटी द्वारा खुद अपनी तरफ से ऑफर लेटर का मामला भी प्रदर्शन के दौरान उठाया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि यह उनकी गलती थी और अब सीधे कंपनियों से पत्र भिजवाए जाएंगे। शुक्रवार दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा। इस दौरान किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया। उधर, विद्यार्थियों के समर्थन में एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री कुशल यादव भी पहुंच गए। इस बीच यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ. आर. के. जैन और प्लेसमेंट अधिकारी रत्नपारखी ने कहा कि उनके प्लेसमेंट की तैयारी की जा रही है। विद्यार्थियों ने कहा कि कोर्स पूरा हो जाने तक ऐसा क्यों नहीं हुआ? सामान्यतः फोर्थ सेमेस्टर के पहले ही प्लेसमेंट की कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर दे दिए जाते हैं।
Published on:
07 Jun 2025 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
