30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप के आरोपी मोहसिन के घर पर लगा नोटिस, 48 घंटे का अल्टीमेटम..

mp news: रेप के आरोपी शूटिंग कोच के घर पर चिपका अवैध अतिक्रमण का नोटिस, जमीन और भवन निर्माण अनुमति दिखाओ नहीं तो तोड़ेगे अवैध कब्जा..।

2 min read
Google source verification
indore

रेप के आरोपी मोहसिन का पुश्तैनी मकान। फोटो सोर्स- पत्रिका

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में शूटिंग एकेडमी की आड़ में लड़कियों और कर्मचारियों की आबरू तार तार करने वाले आरोपी कोच मोहसिन की प्रॉपर्टी पर भी अब प्रशासन ने डंडा चलाने की तैयारी कर ली है। 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए मोहसिन के महू के धार नाका प्रजापति मोहल्ला में बने मकान की निर्माण अनुमति और जमीन से जुड़े दस्तावेज का रिकार्ड मांगा गया है। इस अवधि में दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर मकान के अवैध हिस्से पर बुलडोजर चला दिया जाएगा।

48 घंटे का अल्टीमेटम..

महूगांव नगर परिषद ने जो नोटिस आरोपी मोहसिन के घर पर चिपकाया है उसमें 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए जमीन और भवन निर्माण अनुमति दिखाने के लिए कहा गया है। आशंका है कि सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर मकान बनाया गया है। महूगांव नगर परिषद के सीएमओ चंद्रशेखर सोनिस ने बताया कि मोहसिन खान का मकान जिस जमीन पर बना हुआ है, इसके भू-स्वामित्व के दस्तावेज मांगे गए है। साथ ही भवन निर्माण की अनुमति भी पेश करने के निर्देश दिए हैं। मकान पर ताला लगा होने के कारण मकान पर आदेश की कॉपी चस्पा की गई है।

यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे पर बीजेपी नेता के अश्लील कांड में नया मोड़, महिला की हुई पहचान…

नाले पर अवैध कब्जा कर बना है पुश्तैनी घर

महूगांव नगर परिषद के वार्ड क्रमांक सात में स्थित जिस मकान पर नोटिस चस्पा किया गया है। वह मोहसिन का पुश्तैनी घर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में इस मकान में मोहसिन के परिजन रहते है। नगर परिषद ने नोटिस में मकान शासकीय नाले की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाने का उल्लेख किया है। बता दें कि सोमवार को बजरंग दल ने भी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आरोपी मोहसिन के मकान के अवैध कब्जे की शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें- एमपी के इस जिले में महंगी बिक रही शराब, कलेक्टर ने कराया स्टिंग..

Story Loader