11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इंदौर में बैटिंग करते दिखेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, जारी हुआ शेड्यूल

New Zeland Tour of India: मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में बड़ा मैच होने वाला है। यहां भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल। (mp news)

इंदौर

Akash Dewani

Jun 15, 2025

New Zeland Tour of India schedule (फोटो सोर्स- विकिपीडिया और सोशल मीडिया)
New Zeland Tour of India schedule (फोटो सोर्स- विकिपीडिया और सोशल मीडिया)

New Zeland Tour of India: मध्य प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगले साल की शुरुआत में इंदौर स्थित होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम न्यूज़ीलैंड का एक वनडे मैच शेड्यूल किया गया है। बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने अंतराष्ट्रीय न्यूज़ीलैंड टीम के भारत दौरे को लेकर वेन्यू जारी किए है। इन वेन्यू में इंदौर के होल्कर स्टेडियम का नाम शामिल है। बता दें कि, न्यूज़ीलैंड का ये दौरा वाइट बॉल दौरा है जहां वह 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेंगे। (mp news)

इंदौर में जलवा बिखेरेंगे रोहित और कोहली

बीसीसीआई ने इंदौर में वनडे सीरीज का तीसरा और आखरी मैच शेड्यूल किया है। यह मैच 18 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। इसका मतलब ये है कि एमपीवासियों को बहुत समय बाद भारतीय टीम के वनडे कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और किंग विराट कोहली (Virat Kohli) खेलते हुए देखने को मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है। वह अब केवल वनडे मैच खेलेंगे। ऐसे में इंदौर में उन्हें खेलते देखने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़े- शिप्रा नदी के समानांतर बनेगी 14-15km लंबी और 22 मीटर चौड़ी सडक़

ये है टूर का पूरा शेड्यूल

  • पहला वनडे - 11 जनवरी 2026- बड़ौदा
  • दूसरा वनडे - 14 जनवरी 2026- राजकोट
  • तीसरा वनडे- 18 जनवरी 2026- इंदौर
  • पहला टी20I - 21जनवरी 2026- नागपुर
  • दूसरा टी20I - 23 जनवरी 2026- रायपुर
  • तीसरा टी20I - ​​25 जनवरी 2026 गुवाहाटी
  • चौथा टी20I- 28 जनवरी 2026 विशाखापटनम (वाइजैग)
  • 5वां टी20I- 31 जनवरी 2026 तिरुवनंतपुरम