19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के 100 चौराहों पर लगेंगे ‘ट्रैफिक सिग्नल’, नियम तोड़ने पर कटेगा ‘चालान’

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में चौराहों में पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

MP News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर भर में 100 ट्रैफिक सिग्नल लगेंगे। इसका निर्णय शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। लोगों को सख्ती से यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कई और महत्तवपूर्ण फैसल लिए गए हैं।

शहर में ढाई गुना हो जाएंगे ट्रैफिक सिग्नल

वर्तमान में शहर के 39 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं। इनकी संख्या को बढ़ाकर 100 कर दिया जाएगा। जल्द ही नए सिग्नलों के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। इधर, कलेक्टर की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि बार-बार खराब हो रहे सिग्नलों को हटाकर नए तकनीक वाले सिग्नल लगाएं जाएं। इसमें सोलर एनर्जी या बैटरी का बैकअप रखा जाएगा। ताकि सिग्नल चलने में कोई रूकावट न आए।

बार-बार सिग्नल तोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई

बैठक में जानकारी दी गई कि 29 ऐसे वाहन हैं। जिनके विरुद्ध 10 से ज्यादा बार यातायात नियम उल्लंघन के मामले दर्ज हैं। उनके रजिस्ट्रेशन निरस्त किए गए हैं। आने वाले समय में पांच से अधिक बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए जाएंगे।

ई-रिक्शा प्रतिबंधित

ई-रिक्शा संचालन को व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा सुव्यवस्थित संचालन के प्रस्ताव को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। खासकर, राजबाड़ा में कड़ाई से नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

इधर, बैठक में अवैध रूप से संचालित हो रहे बस स्टैंड पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में बिना अनुमति के स्पीड ब्रेकर नहीं बनाएं जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो संबंधित इंजीनियर पर कड़ी कार्रवाई के साथ भारी जुर्माना लगाया जाएगा। ट्रैफिक जवानों की सक्रियता शहर हर चौराहे में बढ़ाई जाएगी। सड़क में ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।