6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

पत्नी से झगड़े के फोटो-वीडियो गर्लफ्रेंड को भेजता था पति, परेशान पत्नी ने अब…

mp news: 10 साल पहले लव मैरिज करने वाले कपल की एक 7 साल की बेटी भी है, पति के अफेयर के कारण परिवार की खुशियां हुईं तबाह...।

2 min read
Google source verification
indore

फाइल फोटो (सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला ने लव मैरिज के 10 साल बाद जहर खाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी की वजह इंजीनियर पति का अफेयर बताया जा रहा है। पत्नी को पति के अफेयर का पता चल गया था और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे। दोनों की एक 7 साल की बेटी भी है। महिला ने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने अपने पति व ननद-नंदोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

लव मैरिज के 10 साल बाद सुसाइड

इंदौर के कनाडिया थाना इलाके में रहने वाली 27 साल की नेहा मालवीय ने जहर खाकर खुदकुशी की है। नेहा ने करीब 10 साल पहले राहुल मालवीय लव मैरिज की थी। राहुल इंजीनियर है। दोनों की एक 7 साल की बेटी भी है, जैसे जैसे शादी के साल गुजरे दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि इसी बीच पति राहुल का किसी और से अफेयर शुरू हो गया और जब ये बात नेहा को पता चली तो दोनों के रिश्ता बिगड़ गया और झगड़े होने लगे। अब नेहा ने तंग आकर जहर खाकर अपनी जान दे दी है। नेहा ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है।

यह भी पढ़ें- लिपिस्टिक से दीवार पर तीन नाम लिख शादी के 2 महीने बाद नवविवाहिता ने दी जान…

'झगड़े के फोटो-वीडियो गर्लफ्रेंड को भेजता था पति'

नेहा ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें उसने लिखा है- ‘उस लड़की के कारण हमारे बीच झगड़े होते हैं। मेरा पति झगड़ों के फोटो और वीडियो भी उसे भेजते हैं। रिश्तेदारों को झूठ बोलते हैं कि मैं उनके पिता को मारती हूं और संपत्ति हड़पना चाहती हूं। सच तो ये है कि मेरा पति मुझे घर से निकालकर मेरे अधिकार उस लड़की को देना चाहते हैं।’ नेहा ने आगे यह भी लिखा कि जब वह समझाने की कोशिश करती थी तो पति मारपीट करता था। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- समधी-समधन में हुई मोहब्बत तो घर से भागे, बारिश आते ही लव स्टोरी में आया ट्विस्ट…