7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाना पडा गया भारी

हथियार लेकर रील बनाई और सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल...पुलिस के गिरफ्त में आए तो हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Nisha Rani

Mar 30, 2024

reels.jpg

हथियारों के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का शौक लोगों में बढ़ा है, लेकिन अब उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ रही है। इंदौर पुलिस ऐसे ही लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। यदि आपने भी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और रील डाले हैं तो तुरंत हटा दीजिए।

यदि आप भी रील बनाने के शौकीन हैं तो अभी अलर्ट हो जाएं। पुलिस की नजर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर है। जहां आपने अपना रुतबा बताने के लिए हथियारों के साथ रील डाली है या दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं तो आप को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने ऐसे ही कई बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसी सभी रील्स को हटवा दिया है।


दरअसल एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि काफी समय से सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डालने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। क्राइम ब्रांच की ओर से कार्रवाई करते हुए हमने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गाड़ी में रखी मालिक की लाइसेंसी पिस्टल से रील बनाकर सोशल मीडिया वायरल की थी और अपने साथी के साथ भी मिलकर रील बनाते थे और दहशत फैलाने का काम करते थे। इनके अलावा सोशल मीडिया पर धमकी और सरकारी एजेंसियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हम आगे भी इसी तरह की कार्रवाई पुलिस की ओर से जारी रहेगी।


पुलिस ने जिन 9 बदमाशों पर कार्रवाई की है, उनमें से 4 बदमाशों के पास से 6 धारदार चाकू जब्त किए गए हैं। अब हथियारों के साथ रील बनाने वालों में पुलिस का खोफ देखा जा रहा है, जहां पुलिस गिरफ्त में आए सभी बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे।