
टफ पेपर ने छुड़ाए पसीने, 2 प्रश्नों पर उठे सवाल
इंदौर. मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को हुई। गड़बड़ी से निपटने के लिए आयोग के साथ पुलिस व प्रशासन के अफसर मोर्चा संभाले थे। बीते वर्षों की तुलना में इस बार दोनों पेपर काफी कठिन रहे। पहले पेपर में 2013 में चुनी महिला विधायकों की संख्या व 80 डिग्री देशांतर के प्रश्न व विकल्पों को परीक्षार्थियों ने गलत ठहराया है।
परीक्षा के लिए शहर में 47 सहित प्रदेश में 669 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सिर्फ 202 पदों के लिए आयोग को 2 लाख 83 हजार आवेदन मिले। देर शाम तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशभर में 85 फीसदी से ज्यादा आवेदकों ने परीक्षा दी है। सामान्य अध्ययन के पहले पेपर में इतिहास, गणित, भूगोल आदि से जुड़े कई ऐसे सवाल रहे जिनके जवाब देने में परीक्षार्थियों के पसीने छूट गए। 40 फीसदी से ज्यादा परीक्षार्थी करीब 80 फीसदी सवालों के ही जवाब दे पाए। दोपहर में हुए सामान्य अभिरुचि के पेपर में थोड़ी राहत मिली। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस व जिला प्रशासन के अफसरों की टीमें दौरे लगाती रही। आयोग के परीक्षा नियंत्रक डॉ. दिनेश जैन भी नीमच और मंदसौर के केंद्रों पर पहुंचे।
रिजल्ट से पहले मॉडल ऑन्सरशीट जारी करेंगे
सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई थी। एक भी जगह से कोई गंभीर परेशानी नहीं आई। रिजल्ट से पहले मॉडल ऑन्सरशीट जारी की जाएगी। परीक्षार्थी इसमें दिए जवाबों पर आपत्ति दर्ज करा सकते है।
- डॉ.दिनेश जैन, परीक्षा नियंत्रक, मप्र लोक सेवा आयोग
ज्यादा परेशान हुई लड़कियां...
गड़बड़ी की आशंका खत्म करने के लिए जूते, मोजे, बेल्ट, टोपी, गॉगल्स, धार्मिक धागों सहित सभी प्रकार के जेवरों को प्रतिबंधित किया गया था। इसके बावजूद कई परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर आए। उन्हें प्रवेश देने से रोक दिया गया। जूते उतारने के बाद उन्होंने परीक्षा दी। सबसे ज्यादा परेशानी लड़कियों को आई। परीक्षा केंद्र पर मौजूद महिला शिक्षकों ने मंगलसूत्र, कान व नाक की बालियां की बारीकी से जांच की। कई लड़कियों के जेवर उतरवाने के बाद ही उन्हें परीक्षा के लिए जाने दिया।
इन प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज कराई...
पेपर के तुरंत बाद कुछ परीक्षार्थियों ने केंद्राध्यक्षों से संपर्क कर कुछ सवालों पर आपत्ति दर्ज कराई। जिन पर ज्यादा आपत्तियां मिली हैं, उनमें एक सवाल 2013 के विधानसभा चुनावों में चुनी गई महिला विधायकों की संख्या का है। परीक्षार्थियों का कहना है कि सही जवाब का विकल्प नहीं दिया गया। दूसरा सवाल 80 डिग्री पूर्वी देशांतर पर मप्र से कौन सा निकटतम स्थान है। अभ्यर्थी इसके दो विकल्पों को सही बता रहे हैं।
Updated on:
19 Feb 2018 10:20 am
Published on:
19 Feb 2018 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
