
mp election 2023
2486 में से 459 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित
विधानसभा क्रमांक संख्या
देपालपुर 80
इंदौर-1 79
इंदौर -2 69
इंदौर- 3 32
इंदौर-4 42
इंदौर- 5 59
महू 10
राऊ 27
सांवेर 61
कुल 459
सूची में ऐसे बदमाश जिन पर 20 से अधिक केस दर्ज मिले
तुकोगंज थाना क्षेत्र के विक्की उर्फ विक्रम पर 24, खजराना क्षेत्र के अमित बकरी पर 21, बाणगंगा क्षेत्र के अजय पाल पर 21 केस दर्ज हैं। वहीं, पलासिया क्षेत्र के प्रेम मालवीय पर 20, अन्नपूर्णा क्षेत्र के अनिल सोलंकी पर 23 और मल्हारगंज के ललित पर 18 अपराध दर्ज मिले हैं। जिन 125 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई होगी, वे लिस्टेड और आदतन अपराधी हैं।
जहां ज्यादा विवाद, वहां रहेगी पैनी नजर
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हीरानगर थाना क्षेत्र के बूथ पर 2 पार्षद प्रत्याशी के गुटों में विवाद हुआ था। स्थिति काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा था। ऐसे विवादों का पुलिस रिकार्ड तैयार कर रही है। डीसीपी की मानें तो ऐसे 20 से 25 नगर निगम में आने वाले पोलिंग स्टेशन पर विशेष नजर रहेगी।
Published on:
11 Oct 2023 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
