21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

459 क्रिटिकल मतदान केंद्र की लिस्ट तैयार, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा

MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनाव में इस बार पुलिस संवेदनशील मतदान केंद्र पर विशेष नजर रखेगी। अफसरों ने क्रिटिकल मतदान केंद्र की सूची बनाई है। वहीं, डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने लिस्टेड बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई करने की बात कही है। करीब 125 बदमाशों की सूची सौंपी गई है। नगर निगम अंतर्गत आने वाले संवेदनशील बूथों के पिछले रिकाॅर्ड निकाले जा रहे हैं, ताकि वोटिंग वाले दिन किसी तरह की तनावपूर्ण स्थिति निर्मित न हो।

less than 1 minute read
Google source verification
7_1.jpg

mp election 2023

2486 में से 459 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित

विधानसभा क्रमांक संख्या

देपालपुर 80
इंदौर-1 79
इंदौर -2 69
इंदौर- 3 32
इंदौर-4 42
इंदौर- 5 59
महू 10
राऊ 27
सांवेर 61
कुल 459

सूची में ऐसे बदमाश जिन पर 20 से अधिक केस दर्ज मिले

तुकोगंज थाना क्षेत्र के विक्की उर्फ विक्रम पर 24, खजराना क्षेत्र के अमित बकरी पर 21, बाणगंगा क्षेत्र के अजय पाल पर 21 केस दर्ज हैं। वहीं, पलासिया क्षेत्र के प्रेम मालवीय पर 20, अन्नपूर्णा क्षेत्र के अनिल सोलंकी पर 23 और मल्हारगंज के ललित पर 18 अपराध दर्ज मिले हैं। जिन 125 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई होगी, वे लिस्टेड और आदतन अपराधी हैं।

जहां ज्यादा विवाद, वहां रहेगी पैनी नजर

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हीरानगर थाना क्षेत्र के बूथ पर 2 पार्षद प्रत्याशी के गुटों में विवाद हुआ था। स्थिति काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा था। ऐसे विवादों का पुलिस रिकार्ड तैयार कर रही है। डीसीपी की मानें तो ऐसे 20 से 25 नगर निगम में आने वाले पोलिंग स्टेशन पर विशेष नजर रहेगी।