30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPPSC 2023: मेंस (Mains) को लेकर आया बड़ा अपडेट, एग्जाम कल, 500 से ज्यादा अभ्यर्थी नहीं दे सकेंगे परीक्षा

MPPSC Mains Exam updtae: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2 023 (Mains 2023) चर्चा में है। 11 मार्च को परीक्षा है...लेकिन 500 से ज्यादा अभ्यर्थी MPPSC 2023 Mains Examination में शामिल नहीें हो सकेंगे...

less than 1 minute read
Google source verification
mppsc_mains_big_update.jpg

MPPSC Mains Exam updtae: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2 023 (Mains 2023) चर्चा में है। प्रीलीम्स 2023 (Prelims 2023) में बाहर हुए करीब 120 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए हाई कोर्ट से सशर्त अनुमति ले आए हैं। इन अभ्यर्थियों ने प्रीलीम्स में कुछ प्रश्नों को लेकर याचिका लगाई थी, जिस पर कोर्ट ने विशेष अनुमति दी है। अभी भी 500 से ज्यादा अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो गलत प्रश्नों के कारण मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद कई अभ्यर्थी गलत प्रश्नों के कारण 1-2 नंबरों से बाहर हो गए। ऐसे में कई अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की। याचिकाकर्ताओं को इंदौर हाईकोर्ट ने शर्तों पर मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है, लेकिन करीब 500 से ज्यादा अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो आर्थिक कारणों से याचिका नहीं लगा पाए। इसके चलते अब वह 11 मार्च से शुरू हो रही मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे, क्योंकि कोर्ट ने कहा है कि यह कोई जनहित याचिका नहीं है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रश्नों को लेकर तय समय में याचिका लगाई है, उन्हीं को सशर्त मंजूरी दी गई है।

हाई कोर्ट प्रीलीम्स के सवालों को लेकर अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी। इसमें जिन प्रश्नों पर आपत्ति है, उन्हें लेकर कमेटी की रिपोर्ट देखी जाएगी कि क्या जवाब मांगा गया है। कोर्ट ने मामले को याचिकाकर्ताओं और आपत्ति लेने वाले अभ्यर्थियों तक सीमित कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Ashta Mahalakshmi Temple: शहर का वास्तु दोष खत्म करेगा ये मंदिर