18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां नहीं चाहती थी घर का बंटवारा तो बेटे-बहू ने फोड़ा सिर

कलयुगी बेटे की करतूत, पत्नी के साथ मिलकर मां को पीटा

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jun 29, 2019

indore

मां नहीं चाहती थी घर का बंटवारा तो बेटे-बहू ने फोड़ा सिर

इंदौर. कुंदन नगर में बदमाश ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी ही मां का सिर फोड़ दिया। मां का कसूर यह था कि वह मकान के टुकड़े होते हुए और अपने परिवार को अलग होते हुए नहीं देखना चाहती थी। यह बात बेटे और बहू को इतनी नागवार गुजरी कि रिश्तों का भी ध्यान नहीं दिया और मारपीट कर दी।

पुलिस के अनुसार अहिल्याबाई पति नानूराम बिरले निवासी कुंदननगर की शिकायत पर उसके बेटे सोनीलाल और बहू ज्योति के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। अहिल्याबाई ने पुलिस को बताया कि आरोपित उनका बड़ा बेटा है। वह मकान का बंटवारा करना चाहता है। वह फिलहाल घर का बंटवारा नहीं करना चाहती है। इसी को लेकर उनके बीच में विवाद होता रहता है। कल भी वह मकान के हिस्से करने के लिए दबाव बनाने लगा। इस पर उन्होंने समझाने की कोशिश की। छोटे लड़के शिवा की शादी हो जाने के बाद वह खुद मकान बेटों को दे देगी।

इससे पहले वह अपने घर में बंटवारा नहीं चाहती है। इसी बात को लेकर बेटा और बहू उन पर भड़क गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बेटे सोनीलाल ने ईंट उठाकर सिर पर मार दी। बेटे की करतूत से दुखी वह थाने पहुंची और रिपोर्ट लिखाई। इधर काका ने भतीजे की कर दी पिटाई

हातोद थाना क्षेत्र के बड़ी कलमेर में एक युवक को उसके ही काका ने पीट दिया। पुलिस के अनुसार राजेश पिता रमेश कुशवाह निवासी बड़ी कलमेर ने बताया कि उसके काका हरिराम उर्फ भूरा कुशवाह ने मारपीट की है। वह कल अपने भाई अनिल से रुपयों की बात कर रहा था। इसी बात पर से मेरा काका हरिराम विवाद करने लगा। उससे समझाने की कोशिश की तो आरोपित घर से डंडा ले आया और उसे पीट दिया।