
The street dog of the city being violent, the city dwellers' sleep
इंदौर. आवारा कुत्तों द्वारा शहरवासियों को काटने की घटना के बीच अब नगर निगम ने शहरवासियों से ही आवारा कुत्तों की जानकारी मांगी है। निगम का कहना है कि उन्होंने स्टेडियम जोन (जोन 11) में लगभग सभी कुत्तों की नसबंदी करने के साथ ही टीकाकरण कर दिया है। ऐसे सभी कुत्तों की पहचान के लिए उनके कान को वी आकार में काट दिया है। यदि किसी व्यक्ति को ऐसा कुत्ता दिखता है, तो उसकी सूचना तुरंत नगर निगम को दी जाए। नगर निगम ने अफसरों के नंबर भी जारी किए हैं। नगर निगम के मुताबिक जोन के तहत आने वाले वार्ड 48, 49, 54, 55 और 60 में से अब तक 1234 कुत्तों को पकड़ा जा चुका है। इन सभी वार्डों में अब ऐसा कोई कुत्ता बाकी नहीं रहा है, जिसकी नसबंदी और वैक्सीनेशन का काम नहीं हुआ है। वहीं, निगम अपने दावे को पुख्ता करने के लिए जनता से भी ऐसे कुत्तों की जानकारी बुला रहा है। एबीसी प्रोजेक्ट प्रभारी डॉ.उत्तम यादव ने बताया, जिस क्षेत्र से सूचना मिलेगी हम तुरंत वहां पर कार्रवाई करेंगे।
Published on:
19 Dec 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
