25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : बकाया टैक्स न देने पर नगर निगम 67 दुकानों पर लगाए ताले

कड़ावघाट में रंगरेज पंचायत की 40 और पलासिया चौराहे की 27 दुकानें की सील, राजस्व विभाग ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Indore News : बकाया टैक्स न देने पर नगर निगम 67 दुकानों पर लगाए ताले

Indore News : बकाया टैक्स न देने पर नगर निगम 67 दुकानों पर लगाए ताले

इंदौर. बकाया टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम के राजस्व विभाग मुहिम चला रहा है। इसके तहत 67 दुकानों पर ताले लगाए गए। कड़ावघाट स्थित रंगरेज पंचायत की 40 और पलासिया चौराहा पर 27 दुकानों पर ताले लगाकर सील कर दिया गया है। इसके साथ ही खाली प्लॉट की जब्ती-कुर्की कर निगम ने अपना बोर्ड लगा दिया है।

31 मार्च 2023 तक ज्यादा से ज्यादा बकाया संपत्तिकर, जलकर और डोर-टू-डोर कचरा शुल्क जमा हो इसके लिए निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निगम के 19 जोन पर तैनात सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ), बिल कलेक्टर और सहायक वसूली अधिकारी को टारगेट दिया है। इसे पूरा करने में राजस्व अमला लगा है। इसके चलते जोन-12 हरसिद्धि के प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी विनोद पांडे और बिल कलेक्टर कुलवर्धन सिंह देवड़ा ने आज सुबह 7 बजे कड़ाव घाट स्थित रंगरेज पंचायत की 40 दुकानों पर ताले लगाकर सील कर दिया, क्योंकि इन दुकानों पर 18 लाख रुपए संपत्तिकर बकाया है।

कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति बनने पर निपटने के लिए राजस्व अमला अपने साथ रिमूवल विभाग की टीम को भी लेकर गया था। इसी तरह जोन-11 के पलासिया चौराहा स्थित संपत्तिकर धारक हुसैन शाह रहमान शाह पर संपत्तिकर की 5 लाख 84 हजार 307 रुपए राशि बकाया होने पर 27 दुकानों पर ताले लगाकर जब्ती-कुर्की की गई। वार्ड 60 में फरजान अली अमीर अली निवासी 5/2 दौलतगंज पर सम्पत्तिकर के 5 लाख 99 हजार 943 रुपए व कचरा प्रबंधन शुल्क के 6 हजार 883 रुपए बकाया होने पर दुकानों को सील किया गया।

इनके यहां भी हुई कार्रवाई

जोन-8 विजय नगर के वार्ड 35 में बकाया टैक्स वसूली को लेकर मुहिम चलाई गई। इस दौरान एक संपत्ति धारक पर 1 लाख 60 हजार 414 रुपए बकाया होने पर जब्ती-कुर्की की गई। जोन-13 के वार्ड 77 में संतोष देवकॉन डायरेक्टर मुकेश माटा पर 2 करोड़ 48 लाख 33 हजार 150 रुपए बकाया होने से ताला बंदी की गई। जोन-19 के वार्ड 50 में ग्लोबल इंटरप्राइजेज सृष्टि एनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड 15/2 पीपल्याहाना को पूर्व में संपत्ति कर जमा करने और दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी किया गया, लेकिन आज तक न तो संपत्ति कर जमा हुआ और न ही दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। इसलिए संपत्ति पर तालाबंदी की कार्रवाई करते हुए जब्ती-कुर्की की गई।