टेलर परदेशीपुरा थाने गया तो वहां रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया। दुकान मालिक महेश कुमार वर्मा ने बताया, कल रात जब दुकान बंद की थी तो सब ठीक था। आज सुबह 8 बजे जब दुकान खोलने आए तो दुकान के पास गड्ढा था और दुकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। दुकान खोली तो अंदर ग्राहकों के सिले हुए पकड़े नहीं थे। अन्य सामान भी गायब था। करीब 20 हजार रुपए की रकम चोरी हो गई। नगर निगम द्वारा मालवा मिल मस्जिद के पास फुटपाथ बनाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए सड़क किनारे समलतीकरण किया जा रहा है, ताकि टाइल्स लगाकर पाथ बनाया जा सके। कल इसी काम के चलते खुदाई हो रही थी, लेकिन कर्मचारियों ने वर्मा की दुकान के ठीक आगे बड़ा सा गड्ढा खोद दिया, जो तलघर तक पहुंच गया। बदमाशों ने इसी का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।