24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुटपाथ के लिए निगम ने खोदा गड्ढा, उसमें से चोर दुकान में घुस गए

नगर निगम और सड़क निर्माण कर रही ठेकेदार कंपनी की लापरवाही से टेलर की दुकान में चोरी हो गई।

2 min read
Google source verification

image

Indore Online

Oct 21, 2015

Municipal Corporation negligence

Municipal Corporation negligence

इंदौर.नगर निगम और सड़क निर्माण कर रही ठेकेदार कंपनी की लापरवाही से टेलर की दुकान में चोरी हो गई। बदमाश हजारों रुपए का माल चुरा ले गए। मालवा मिल मस्जिद के पास फुटपाथ निर्माण चल रहा है। कल रात निर्माण कर रही कंपनी ने ऑनेस्ट टेलर नाम की दुकान के ठीक बाहर फुटपाथ के लिए गड्ढा कर दिया। गड्ढा इतना गहरा कर दिया कि सीधे दुकान के तलघर में जाकर खुला। कल देर रात इसी गड्ढे से बदमाश अंदर घुसे और ग्राहकों के कपड़े व दुकान का अन्य सामान चुरा ले गए।

टेलर परदेशीपुरा थाने गया तो वहां रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया। दुकान मालिक महेश कुमार वर्मा ने बताया, कल रात जब दुकान बंद की थी तो सब ठीक था। आज सुबह 8 बजे जब दुकान खोलने आए तो दुकान के पास गड्ढा था और दुकान के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। दुकान खोली तो अंदर ग्राहकों के सिले हुए पकड़े नहीं थे। अन्य सामान भी गायब था। करीब 20 हजार रुपए की रकम चोरी हो गई। नगर निगम द्वारा मालवा मिल मस्जिद के पास फुटपाथ बनाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए सड़क किनारे समलतीकरण किया जा रहा है, ताकि टाइल्स लगाकर पाथ बनाया जा सके। कल इसी काम के चलते खुदाई हो रही थी, लेकिन कर्मचारियों ने वर्मा की दुकान के ठीक आगे बड़ा सा गड्ढा खोद दिया, जो तलघर तक पहुंच गया। बदमाशों ने इसी का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

नहीं लिखी शिकायत
वर्मा ने बताया, वे सुबह परदेशीपुरा थाने चोरी की शिकायत करने गए थे। वहां से एक पुलिसकर्मी मौके पर आया और देखकर कहा कि चोरी नहीं हुई है। नगर निगम और कंपनी की लापरवाही से गड्ढा हुआ है। इसलिए पुलिस में रिपोर्ट नहीं होगी। नगर निगम में शिकायत करना होगी। वर्मा के अनुसार निगम की लापरवाही के कारण हजारों रुपए का माल चोरी हो गया, अब पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें

image