कॉलोनी सेल में कॉलोनी से जुड़े दस्तावेज नहीं होने पर संस्था से कॉलोनी निर्माण अनुमति संबंधी सभी दस्तावेज, कॉलोनी विकास पूर्णता प्रमाण-पत्र व बंधक प्लॉटों को छोड़े जाने संबंधी प्रमाण पत्रों की जानकारी मांगी थी। संस्था ने कॉलोनी में विकास अनुमति जारी होने के दस्तावेज के अलावा अन्य कोई जानकारी आज तक नहीं दी। तीन बार पत्र जारी करने के बाद अब सेल ने यह मान लिया है कि संस्था ने विकास काम पूर्ण नहीं किया, इसलिए दस्तावेज पेश नहीं होने तक विकास को पूर्ण मानने से इनकार कर दिया है। कॉलोनी सेल उपायुक्त अरुण शर्मा के मुताबिक, बगैर विकास पूर्ण किए संस्था न तो प्लॉट अलॉट कर सकती है और न ही यहां किसी प्लॉट पर निर्माण की अनुमति जारी हो सकती है।
सड़क निर्माण सहित कई काम अधूरे
कॉलोनी का मौका निरीक्षण करने गए क्षेत्रीय भवन अधिकारी अश्विन जनवदे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि यहां सड़क निर्माण पूरा नहीं किया तथा सीवरेज, पेयजल व अन्य लाइन का काम भी अधूरा प्रतीत होता है।