20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : नगर निगम चुनाव : मतदाताओं के लिए बिछा रेड कारपेट और लगाया तिलक

आदर्श मतदान केंद्र को गुब्बारे लगाकर सजाया और वोट डालने आने वाले लोगों का किया स्वागत

2 min read
Google source verification
Indore News : नगर निगम चुनाव : मतदाताओं के लिए बिछा रेड कारपेट और लगाया तिलक

Indore News : नगर निगम चुनाव : मतदाताओं के लिए बिछा रेड कारपेट और लगाया तिलक

इंदौर. आज लोकतंत्र का महापर्व है, क्योंकि शहर सरकार का चुनाव करने के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं के लिए नगर निगम ने रेड कारपेट बिछाने से लेकर मतदान केंद्र को गुब्बारे से सजाया। इसके साथ ही वोट डालने आने वाले लोगों का स्वागत तिलक लगाकर किया। बरसात को देखते हुए समस्त जोनल अफसर अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने नगर निगम चुनाव को लेकर 903 भवनों में 2250 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से जोनवाइज 19 मतदान केंद्र आदर्श बनाने के लिए निगम ने चिन्हित किए हैं। इनको गुब्बारे से आकर्षक सजाने के साथ मतदाताओं के लिए लाल कारपेट बिछाया गया है। आज सुबह जब लोग वोट डालने के लिए इन आदर्श मतदान केंद्र पर पहुंचे तो सजावट देखकर दंग रह गए। केंद्र के बाहर से लेकर अंदर तक गुब्बारे लगे हुए थे। इसके साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था, पर्याप्त बिजली की व्यवस्था, शौचालय सुविधा और अन्य कई व्यवस्था इन केंद्रों पर की गई थी।

दरअसल, यह सारी व्यवस्था अन्य मतदान केंद्र पर भी की गई। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रेंप बनाया गया ताकि उनकी व्हील चेयर आसानी से मतदान केन्द्र के अंदर तक जा सके। बरसात को देखते हुए निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने मतदान के दौरान मतदान केन्द्र परिसर में किसी भी प्रकार का जल जमाव न होने के आदेश 19 जोन पर तैनात जोनल अफसरों को दिए। मुख्य मार्ग से मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग पर पानी न भरे, इसको लेकर भी हिदायत दी गई। इस पर सुबह मतदान शुरू होने से पहले समस्त जोनल अफसर अपने-अपने जोन क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे ताकि कहीं कोई अव्यवस्था हो तो दूर की जा सके।