
झूठी कहानी बनाकर पुलिस को उलझाया
इंदौर.धार.गंधवानी. नगर में पारिवारिक विवाद के चलते 5 दिन मासूम की निर्मम हत्या हुई है। घर वालों ने गुमराह कर झूठी कहानी पेश कर पुलिस से कार्रवाई करवा दी। बाद में सत्यता का पता चला तो दूसरी कार्रवाई करना पड़ी। भाभी की लडक़ी को ननद ने अपनी लडक़ी बताया। पुलिस ने ननद की लडक़ी समझ कार्रवाई की। जब सच का पता लगा तो जानकारी में आया कि ननद को लडक़ी हुईं ही नहीं, वह भाभी की लडक़ी थी। उल्लेखनीय है कि धार जिले में दो मासूमों से बलात्कार की घटनाएं हो चुकी है
यह है मामला
गंधवानी की बलवारी चौपाटी पर सचिव रामलाल के घर पर कुछ लोगों को लेकर आशा कार्यकर्ता रानू पति अनिल निवासी रायपुरिया पहुंची और कहा कि कि मेरी बहन को तेरा लडक़ा वीरेंद्र भगाकर लाया है। वह अंदर है, उसको निकालो। जब घरवालों ने कहा कि वह नहीं है, तो रानू अंदर घुसकर रामसिंह की लडक़ी रेखा और उसके पति संजय को मारते हुए बाहर ले आई। जब सब घर वाले बाहर आए तो रानू ने फिर से अंदर घुसकर उसकी बहन को पूरे घर का सामान, गोदरेज अलमारी तक में तलाश कर लिया पर बहन नहीं मिली। रानू वहां से चली गई। पुलिस को रेखा ने बताया कि मेरी पांच दिन की लडक़ी को रानू ने मार डाला। पुलिस रेखा को लेकर गंधवानी अस्पताल पीएम के लिए ले गई। पीएम के बाद पुलिस को पता चला कि जो मृत लडक़ी का दावा रेखा कर रही थी कि यह मेरी बच्ची है। वह कहानी झूठ निकली। वास्तविकता यह हैं कि मृत लडक़ी पुष्पा पति वीरेंद्र की है, जो गंधवानी अस्पताल में 28 दिसंबर को हुई है। खबर लगते ही पुलिस ने पुन: कार्रवाई करते हुए सभी लिखे कागज को अलग हटाते हुए पुन: लिखा पढ़ी की। जब टीआई ने पूछा कि झूठ क्यों बोला? तो रेखा व उसकी मां ने कहा कि डर के कारण हमने बात छुपाई। वीरेंद्र एक साल पहले पुष्पा को मनावर के ग्राम सालिया माल से भगा कर लाया था। जिसकी रिपोर्ट मनावर थाने पर है। रानू का विवाद एक साल से चल रहा है। मंगलवार सुबह रानू व वीरेंद्र की मारपीट अस्पताल परिसर में भी जम कर हुई। आखिर इनके विवाद में एक मासूम की हत्या हो गई।
कर रहे हैं जांच
हमें लडक़े के परिवार ने गुमराह किया था, लेकिन अब हम इसकी निष्पक्ष जांच कर सही का पता लगा लेंगे। मर्ग कायम कर पीएम करवा दिया है। रानू, पुष्पा फरार है। वीरेंद्र को पकड़ लिया है।
शिवराम जाट, थाना प्रभारी
मेरी अनुमति से डॉ. पूरणसिंह ने पीएम कर दिया है। मासूम की हत्या हुई है। - आर के गुहा, तहसीलदार
Published on:
03 Jan 2018 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
