17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wife Murder : 16 दिन पहले हुई शादी, पति ने गला रेत उतारा मौत के घाट, खुद के हाथ की नस काटी

मामला महू थाना क्षेत्र के धारनाका का है।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Jun 08, 2023

Wife Murder : 16 दिन पहले हुई शादी, पति ने गला रेत उतारा मौत के घाट, खुद के हाथ की नस काटी

Wife Murder : 16 दिन पहले हुई शादी, पति ने गला रेत उतारा मौत के घाट, खुद के हाथ की नस काटी

डॉ. आंबेडकर नगर (महू). 16 दिन पहले जिस बेटी को लाल जोड़े में पिता ने घर से विदा किया। उसी बेटी के शव को पिता ने अपने गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया। जिस पति ने जीवनभर साथ निभाने की कसम खाई। उसी ने बेहरमी से अपनी पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी। मामला महू थाना क्षेत्र के धारनाका का है। बुधवार सुबह यहां धारनाका निवासी विक्रम पिता महेश सतोगिया ने अपनी नवविवाहिता पत्नी अंजली (24) की हत्या कर दी। वहीं विक्रम ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह किसी बात को लेकर विक्रम ने पत्नी अंजली का गला रेत कर हत्या कर दी। इसी दौरान आवाज आने पर विक्रम की मां ऊपर गई, बहू को लहुलूहान देख चिल्लाते हुए बेहोश हो गई। इसके बाद पिता कमरे में गए तो विक्रम ने अपने पिता को धक्का देकर बाहर कर दिया। इसके बाद विक्रम ने आत्महत्या करने के लिए हाथ की नस काट ली। शोर सुन आस-पास के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद परिजन अंजली और विक्रम को निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। वहीं विक्रम को इंदौर रैफर कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

लडक़ी के परिजन पहुंचे अस्पताल

जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी लगते ही देपालपुर से मृतक अंजली के पिता व परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां आक्रोशित परिजनों को पुलिस ने शांत किया। अंजली के पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी अस्पताल पहुंची। दोपहर अंजली के शव का पीएम परिजन को सौंप दिया गया।

21 मई को हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, देपालपुर निवासी अंजली की शादी धारनाका निवासी विक्रम से हुई थी। 22 मई को पिता ने अंजली की विदाई की। करीब चार-पांच दिन पहले अंजली पहली बार माइके से ससुराल आई थी। घटना के बाद से विक्रम के घरवाले घर पर ताला लगाकर गायब हो गए हैं। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और घर पर चार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

इंदौर में चल रहा है इलाज
परिजन ने बताया कि विक्रम मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज भी इंदौर के निजी अस्पताल में चल रहा है। शादी के पहले ही विक्रम ने शादी करने के लिए मना कर दिया था।