19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंभों व ब्रिज के कारण अटकी मूसाखेड़ी मेनरोड सडक़

  मूसाखेड़ी मेनरोड पर एक भाग में काम पूरा, लेकिन लोकार्पण नहीं

2 min read
Google source verification
indore

मूसाखेड़ी मेनरोड का लोकार्पण ब्रिज और बिजली के खंभों के कारण अटक गया है। नालों पर बनने वाले दो ब्रिज का काम काफी समय से अटका हुआ है। इससे सडक़ बनने का फायदा लोगों को नहीं मिल रहा। इधर, बिजली के खंभे भी ट्रैफिक में बाधक बन रहे हैं।


ये सडक़ नगर निगम लिंक रोड प्रोजेक्ट के तहत बना रहा है। फोरलेन बन रही सडक़ मूसाखेड़ी रिंग रोड चौराहे से शुरू होकर डेली कॉलेज, जिला जेल, रेसीडेंसी एरिया होते हुए जीपीओ चौराहे तक जाएगी। अभी मूसाखेड़ी चौराहे से डेली कॉलेज तक की रोड बनकर तैयार है, लेकिन दो नालों पर प्रस्तावित ब्रिज के अधूरे होने से इसका उद्घाटन नहीं हो पा रहा। इन दोनों ब्रिज के लिए ठेकेदार ने खुदाई कर काम अधूरा छोड़ दिया है।

बिजली कंपनी हटाएगी खंभे
&मूसाखेड़ी चौराहे से डेली कॉलेज की बाउंड्रीवॉल तक सडक़ बनकर तैयार है। यहां से मूसाखेड़ी की तरफ दो पुल बनाए जाना हैं, जिनका काम चल रहा है। इस साल के अंत तक ये दोनों पुल बन जाएंगे। बिजली के खंभों की शिफ्टिंग के लिए बिजली कंपनी को बोल दिया है, उन्हें ही ये हटाना है।
-महेश शर्मा, प्रोजेक्ट इंचार्ज

बिजली के खंभों की आड़ में पार्किंग
इंदौर. मूसाखेड़ी मेनरोड तैयार है, लेकिन यहां सडक़ के बीचोंबीच लगभग १० से ज्यादा स्थानों पर बिजली के खंभे बाधक बनकर खड़े हैं। इन खंभों से ट्रैफिक संचालन में तो दिक्कत आ ही रही है, लोग इसके सहारे दोपहिया और चारपहिया वाहनों की पार्किंग भी करने लगे हैं। कई बार इसके कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है। निगम ने जब इस रोड का काम शुरू किया तब भी कई दिक्कतें आई थीं। 100 फीट सडक़ के लिए मूसाखेड़ी में कई निर्माण तोडऩा थे, लेकिन लोग अड़ गए कि सडक़ का आकार छोटा कर उनके निर्माण छोड़ दें। बाद में सहमति से मकान-दुकानों को तोड़ा और सडक़ का काम शुरू किया। अब प्रोजेक्ट के लिहाज से डेली कॉलेज से रिंग रोड वाला हिस्सा पूरा है, किंतु आगे काफी काम करना है।