24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये जिम्मेदार कब सुधरेंगे, जरूरत इमरजेंसी सुविधा की थी और फर्श पर करा दी डिलीवरी

एमवाय अस्पताल में लापरवाही की हद

2 min read
Google source verification

image

Indore Online

Oct 24, 2015

MYH, Negligence, Mhow area, Guradia, Stretcher, Ca

MYH, Negligence, Mhow area, Guradia, Stretcher, Casualty, Excellence Emergency Center, Indore Hospital, Hospital news, MP news, Dr. AD Bhatnagar, Health department

(प्रसव के दौरान फर्श पर लेटी महिला, जिसे सिर्फ परदों की आड़ में रखा।)
इंदौर.कायाकल्प पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी एमवाय अस्पताल के हाल बेहाल है।बुधवार रात तो प्रबंधन ने लापरवाही की हद पार कर दी। एक महिला की गलियारे में फर्श पर ही डिलीवरी करा दी।

अस्पताल में कर्मचारियों के असहयोगात्मक रवैए और प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा गर्भवतियों को उठाना पड़ रहा है। बुधवार रात में भी कुछ एेसा ही हुआ, जब महू क्षेत्र के गुराडि़या में रहने वाली गर्भवती और उसका पति एमवाय पहुंचे।

गोद में उठाकर पहुंचा

हालात ये थे, वैेन के पास कोई कर्मचारी स्ट्रेचर लेकर नहीं पहुंचा, इस कारण दर्द से कराह रही पत्नी को कैजुअल्टी तक पति गोद में उठाकर पहुंचा।गर्भवती के चीखने के बावजूद बार्ड बॉय स्ट्रेचर लेकर नहीं आया। इस कारण ड्यूटी डॉक्टर ने कैजुअल्टी के मुख्य दरवाजे के बाहर परदे की आड़ में डिलेवरी करवा दी। सच तो यह है, रात होते ही वार्ड बॉय और स्ट्रेचर कैजुअल्टी से गायब हो जाते हैं।मरीज को उपचार के लिए ले जाने के बहाने वार्ड बॉय घंटों गायब रहते हैं। इस कारण इमरजेंसी में आई गर्भवतियों का मजबूरन फर्श पर इलाज करना पड़ता है।

जल्द बनेगा एक्सीलेंस इमरजेंसी सेंटर

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, साल में 12 हजार के लगभग गर्भवतियों की डिलीवरी होती है। बेसमेंट में सोनोग्राफी जांच होने पर समय ज्यादा लगता है, जिससे असुविधा होती है। इससे बचने के लिए प्रबंधन 1 करोड़ की लागत वाले एक्सीलेंस इमरजेंसी सेंटर की जल्द शुरुआत करने वाला है। इससे उपचार के लिए आने वाली गर्भवतियों को एक ही फ्लोर पर सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।

लॉग शीट लागू करेंगे

इस बात की जानकारी आई थी। जांच के बाद पता चला, कैजुअल्टी में वार्ड ब्वॉय और स्ट्रेचर नहीं होने से गर्भवती को असुविधा हुई। प्रबंधन इस समस्या को दूर करने के लिए लॉग शीट लागू करने वाला है, ताकि वार्ड ब्वॉय घंटों गायब न रह सके।
-डॉ. एडी भटनागर, अधीक्षक एमवायएच
यहां देखें जिम्मेदारों की लापरवाही का वीडियो-

ये भी पढ़ें

image