
नैक के लिए छात्रों से फीडबैक ले रही यूनिवर्सिटी, १४८ बिंदुओं पर तैयार हो रही रिपोर्ट
इंदौर.
नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिएशन काउंसिल (नैक) की नई कसौटियों पर खरा उतरने के लिए देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने प्रयास शुरू कर दिए है। अच्छी रैंक पाने के लिए इस बार छात्रों का पॉजीटिव फीडबैक भी महत्वपूर्ण होगा। इसलिए अभी से फीडबैक के लिए विभागों से छात्रों की जानकारी तलब की गई है। विभागों से १४८ बिंदुओं पर रिपोर्ट भी तैयार कराई जा रही है। इस बीच आईक्यूएसी प्रभारी ने नैक की तैयारियों की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह अब अन्य सीनियर प्रोफेसर के नाम पर विचार किया जा रहा है।
नैक के नए प्रारूप में एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) के आधार पर ही ७० फीसदी तक नतीजा तय हो जाएगा। बाकी ३० फीसदी के लिए नैक की पीयर टीम यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने आएगी। पिछली बार देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने ए ग्रेड हासिल की थी। इसके बाद नैक ने ए से भी आगे ए प्लस और ए प्लस प्लस ग्रेड
३०० रूट बसों का होगा अधिग्रहण, यात्री होंगे परेशान
श्रमिक सम्मेलन...
इंदौर.
असंठित श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए रविवार शाम होने जा रहे श्रमिक सम्मेलन के लिए करीब ८०० बसों का अधिग्रहण किया गया है। इनमें ३०० से ज्यादा रूट बसें हैं। पहले से सरवटे बस स्टैंड को तोडऩे की कार्रवाई के चलते निगम ने अलग-अलग रूटों के हिसाब से बसों को तीन अलग-अलग स्टैंड पर बांट दिया है। एेसे में बसों के अधिग्रहण से यात्रियों को बस ढूंढने के साथ ही स्टैंड तक पहुंचने में भी मशक्कत करना पड़ सकती है।
श्रमिकों को आयोजन स्थल तक पहुंचाने का जिम्मा परिवहन विभाग को मिला है। आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी ने बताया, सम्मेलन के लिए ८०० बसों का अधिग्रहण हुआ है, जिनमें ३०० रूट बसें और ५०० से ज्यादा स्कूल-कॉलेज सहित अन्य शैक्षाणिक संस्थाओं की बसें हैं। यात्रियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए रूट बसों का अधिग्रहण कम किया गया है।
Published on:
27 May 2018 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
