20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज हंगामेदार हो सकती है एमआइसी

निगम अफसरों को घेरने की पूरी तैयारी, मंजूरी के लिए रखे जाएंगे 98 प्रस्ताव

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Anil Phanse

Feb 28, 2023

आज हंगामेदार हो सकती है एमआइसी

आज हंगामेदार हो सकती है एमआइसी

इंदौर। नगर निगम मुख्यालय स्थित महापौर परिषद हॉल में आज दोपहर १२.३० बजे से मेयर.इन.कौंसिल ;एमआइसीद्ध की बैठक शुरू होगीए जो कि हंगामेदार हो सकती है। बैठक में मंजूरी के लिए विभागवार 98 प्रस्ताव रखे जाएंगे। इनमें से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है जिस पर एमआइसी मेंबर ज्यादा हंगामा कर सकें। बावजूद इसके आपसी खींचतान के चलते निगम अफसरों को घेरने की पूरी तैयारी है। इसको लेकर कल महापौर सचिवालय पर बैठक भी हो गई है।

एमआइसी के बैठक महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त प्रतिभा पाल की मौजूदगी में होगी। इस दौरान समस्त एमआइसी मेंबर, अपर आयुक्तए उपायुक्त और विभागों के प्रमुख अफसर मौजूद रहेंगे। निगम में आज होने जा रही बैठक से पहले कल शाम 6 बजे एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहानए अश्विनी शुक्लए अभिषेक शर्माए नंदकिशोर पहाडिय़ाए राकेश जैनए जीतू यादवए प्रिया डांगी और मनीष शर्मा रेसीडेंसी कोठी स्थित महापौर सचिवालय पर इक_ा हुए। यहां पर महापौर भार्गव की मौजूदगी में शुरू हुई बैठक रात 10 बजे तक चली। इस दौरान एमआइसी की बैठक में रखे जाने वाले 98 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इनमें से 15 प्रस्ताव ऐसे बाहर कर दिए गएए जिन पर एमआइसी की सहमति नहीं बनी है। इन प्रस्तावों को बैठक में रखकर अफसरों से समझा जाएगा क्या करना है, सहमति न बनने पर पुनरू विचार के लिए विभाग को भेजा जाएगा। महापौर सचिवालय पर हुई बैठक के दौरान तय किया गया कि किसी विषय पर नोक-झोंक हो तो कौन कैसे अपनी बात रखेगा। बैठक में महापौर भार्गव ने एमआइसी मेंबर से पूछ लिया कि अगर किसी विषय पर विरोध है तो पहले ही बता दें, लेकिन कोई कुछ नहीं बोला। वैसे आज होने वाली बैठक में अफसरों को घेरने की तैयारी दो.तीन एमआईसी मेंबर ने कर रखी हैए क्योंकि विभाग में उनकी अफसर नहीं सुन रहे और न ही कोई जानकारी देते हैं। ऐसे में बैठक में हंगामा होना निश्चित है।

पंचम की फैल होगा संत बालीनाथ नगर
एमआईसी की बैठक में रखे जाने वाले 98 प्रस्तावों में बैठक में पंचम की फैल का नाम संत बालीनाथ नगर किए जाने, एयरपोर्ट पुलिस थाने से छोटा बांगड़दा रोड का नाम महर्षि श्री अरविंद के नाम करनेए लवकुश चौराहे पर प्रस्तावित पुल का नामकरण विष्णुप्रसाद शुक्ला करने, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 व 6 के नाम में संशोधन कर पार्क रोड करने, लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के नाम में सम्मान सूची शब्द महारानी जोडऩा आदि प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।