21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम ने लिखा- निकाल लो अपनी मछलियां, हम पानी कम कर रहे हैं

निगम ने लिखा- निकाल लो अपनी मछलियां, हम पानी कम कर रहे हैं

2 min read
Google source verification
nagar nigam indore and bilawali talab news

इंदौर. गर्मी बढऩे के साथ ही शहर के जलस्त्रोत भी तेजी से सूखने लगे हैं। शहर के सबसे बड़े तालाबों में से एक बिलावली तालाब भी तेजी से सूख रहा है। दूसरी ओर नगर निगम ने इस बार फिर से बिलावली तालाब को खाली करना शुरू कर दिया है, जिसके कारण तालाब में मौजूद मछलियों की मौत होना शुरू हो गई है। सोमवार को तालाब में केवल 10.7 फीट ही पानी बचा।

32 फीट से ज्यादा गहराई तक पानी भरने की क्षमता रखने वाले बिलावली तालाब में पानी अब गड्ढ़ों में ही सिमटकर रह गया है। वहीं नगर निगम इसके बचे हुए पानी को गंदा बताकर इसे पूरी तरह से खाली करने पर आमादा है। जिसके कारण मछलियों की मौत हो रही है। यहां अभी तक सैंकड़ों की तादात में मछलियां यहां मर चुकी हैं। तालाब में जो कुछ पानी बचा हुआ है, उसके आसपास मरी हुई मछलियां बड़ी संख्या में फैली हुई हैं।

यही कारण बताया था पिछले साल भी
निगम ने पिछले साल भी तालाब का पानी खाली करने के पीछे कहा था कि यहां आसपास की कॉलोनियों का गंदा पानी बहकर आ रहा है, जिसके कारण पूरा पानी गंदा हो रहा है। लेकिन सालभर में नगर निगम ने इस गंदे पानी की रोकथाम नहीं की, उल्टा अब इस बार फिर से पानी खाली करवाना शुरू कर दिया है।

पिछले साल मर गई थी लाखों मछलियां
पिछले साल जून माह में नगर निगम के कर्मचारियों ने बड़ी बिलावली तालाब का पानी एक रात में ही छोटी बिलावली तालाब में छोड़ कर तालाब खाली कर दिया था। जिसके कारण इस तालाब में मौजूद लाखों मछलियां मर गई थीं।

निगम ने भेजी चिट्ठी
पिछले साल हुए हादसे को देखते हुए नगर निगम ने मत्स्य पालन विभाग को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें तालाब का पानी गंदा होने की बात कही गई है, साथ ही तालाब में मौजूद मछलियों को निकालने के लिए कहा है ताकि तालाब का पानी खाली होने पर मछलियों की मौत न हो। यहां तेजी से पानी कम होने के कारण मछलियां बगैर पानी के तड़प-तड़प मर रही हैं।

ममता कॉलोनी में पानी को लेकर झगड़े रहवासी
राजेंद्रनगर क्षेत्र की ममता कॉलोनी में पानी को लेकर लोग आपस में ही झगड़ रहे हैं। यहां पर निगम ने पानी की लाइन को दूसरी तरफ से डालना शुरू कर दिया है। जिसके बाद से ही रहवासी परेशान हैं। राजेंद्रनगर रेती मंडी के पास ही मौजूद ममतानगर में नगर निगम पानी की लाइन डाल रही है।

इसके लिए पुरानी लाइन को बंद कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र में पानी नहीं बंट पाया। रहवासियों का आरोप है कि यहां पर जो पुरानी लाइन है वह ग्रीन बेल्ट के हिस्से से गुजर रही है। लेकिन लाइन को बदला जा रहा है, क्योंकि आगे कुछ लोगों ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा कर दुकानें बना ली हैं। इन दुकानों को बचाने के लिए नगर निगम यहां से जा रही पाइप लाइन को बदल रहा है।

इसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, इसी कारण यहां पर विवाद की स्थिति बनी। शाम को निगम के जलकार्य समिति प्रभारी बलराम वर्मा खुद पहुंचे और उन्होंने रहवासियों को समझाइश दी तब मामला शांत हुआ।

तालाब का पानी गंदा हो गया है, उसे खाली करना जरूरी हो गया है, इसलिए हमने मत्स्य पालन विभाग को मछलियों को निकालने के लिए कहा है।
- बलराम वर्मा, प्रभारी जलकार्य समिति