
VIDEO : यहां सडक़ पर खींच दी गई है ‘लक्ष्मण रेखा’, अगर पार की तो...
इंदौर. हाईकोर्ट के आदेश पर मालवा मिल से विश्रांति चौराहा और मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहा होते हुए भमोरी तक रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने की बजाय नगर निगम ने लक्ष्मण रेखा यानी लाइन खींच दी है। सब्जी की दुकान और ठेले लगाने वालों को लाइन पार न करने की जहां हिदायत दी गई है, वहीं नजर रखने के लिए नगर निगम कर्मचारी भी तैनात करेगा। अगर लाइन से कोई बाहर आया तो उसकी सब्जी का ठेला जब्त कर लिया जाएगा।
निगम शहर में सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडियों को हटाने की कार्रवाई कर रहा है ताकि यातायात का संचालन सही ढंग से हो सके। सडक़ पर सब्जी की दुकान और ठेले लगने से ट्रैफिक जाम होने के साथ लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ती है। पिछले दिनों निगम ने जहां पीपल्याहाना और नौलखा रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी को शिफ्ट किया, वहीं कल मालवा मिल से विश्रांति चौराहा और मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहा होते हुए भमोरी तक रोड किनारे लाइन खींची गई। सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी को नियंत्रित करने के लिए निगम ने प्रारंभिक तौर पर यह कार्रवाई की है। जैसे ही आसपास वैकल्पिक स्थान मिल जाएगा, वैसे ही मिल क्षेत्र में सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटा दिया जाएगा। निगम ने सब्जी व्यापारियों को लक्ष्मण रेखा के अंदर रहकर व्यवसाय करने की इजाजत दी है।
निगम तुरंत करेगा कार्रवाई
अगर कोई व्यापारी लक्ष्मण रेखा को लांघेगा तो निगम तुरंत उसके खिलाफ कार्रवाई कर सब्जी की दुकान हाटाने के साथ हाथठेला जब्त कर लेगा। निगम द्वारा खींची गई लाइन को कोई सब्जी व्यापारी पार न करें। इस पर नजर रखने के लिए निगम अपने कर्मचारी भी तैनात कर रहा है। मालूम हो कि हाई कोर्ट ने मालवा मिल से विश्रांति चौराहा और मालवा मिल से पाटनीपुरा चौराहा होते हुए भमोरी तक सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी को हटाने के आदेश दिए हैं। निगम और जिला प्रशासन ने इस पर अब तक अमल नहीं किया। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में कंटेंप्ट लगाई थी। इस पर निगम ने अभी लाइन खींचने का कदम उठाया है। जल्द ही मंडी को भी शिफ्ट किया जाएगा।
Published on:
11 Jan 2020 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
