3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम का नया पोर्टल, अब ‘हाउस टैक्स’, ‘वॉटर टैक्स’ की होगी एक ही ID

MP News: प्रेजेंटेशन में बताया, भुगतान के लिए पोर्टल पर कई विकल्प होंगे। नागरिक अपनी सुविधा अनुसार भुगतान कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: नगर निगम के नए पोर्टल के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक आयोजित की। पोर्टल के लिए काम कर रही एजेंसी ने प्रेजेंटेशन दिया। इसमें बताया कि संपत्ति कर, जल कर एवं कचरा प्रबंधन शुल्क जैसे करों की वसूली के लिए एक ही करदाता आइडी होगी। इसे एकीकृत पहचान प्रणाली की तरह विकसित किया जाएगा। करदाता को बार-बार विवरण भरने की जरूरत नहीं होगी। दोहरे खातों की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। यह व्यवस्था संपदा पोर्टल से भी समन्वित की जाएगी।

विवाह पंजीयन प्रक्रिया भी करेंगे सरल

प्रेजेंटेशन में बताया, भुगतान के लिए पोर्टल पर कई विकल्प होंगे। नागरिक अपनी सुविधा अनुसार भुगतान कर सकेंगे। संपत्ति कर संबंधी प्रक्रिया में एआरओ (असिस्टेंट रेवेन्यू ऑफिसर) से लेकर बिल कलेक्टर और कैशियर तक की भूमिका सुव्यवस्थित की गई है। बैठक में जन्म-मृत्यु के साथ विवाह पंजीयन प्रक्रिया के सरलीकरण पर भी चर्चा हुई।

सुझाव दिया गया कि पति-पत्नी में से एक इंदौर में है और दूसरा अन्य शहर में तो किसी एक की भौतिक उपस्थिति और दूसरे की वर्चुअल उपस्थिति (वीडियो कॉल) से विवाह पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो।

हर वार्ड का अलग मास्टर प्लान

इस अवसर पर शहर के वार्ड स्तरीय मास्टर प्लान की डिजिटाइजेशन प्रक्रिया पर भी विचार किया गया। योजना के तहत प्रत्येक वार्ड का पृथक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, जिसे पोर्टल पर आम नागरिकों की जानकारी के लिए उपलब्ध कराएंगे। सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रभारी राजेश उदावत ने बताया, यह पोर्टल राजस्व वसूली को पारदर्शी बनाएगा। इंदौर को स्मार्ट गवर्नेंस में नई ऊंचाई मिलेगी।