22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : ग्लोबल गार्डन को नाम दिया नमो, लगाए 2 हजार पौधे

इंदौर में स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का अनूठा प्रयास, 4500 पौधे लगाना बाकी

2 min read
Google source verification
Indore News : ग्लोबल गार्डन को नाम दिया नमो, लगाए 2 हजार पौधे

Indore News : ग्लोबल गार्डन को नाम दिया नमो, लगाए 2 हजार पौधे

इंदौर. शहर की स्कीम-113 में ग्लोबल गार्डन तैयार किया जा रहा है। गार्डन का नाम कल जहां नमो ग्लोबल गार्डन हुआ, वहीं एक ही दिन में तकरीबन 2 हजार पौधे लगाए गए। अभी 4500 पौधे और लगाना बाकी हैं, जो कि कल लगेंगे। इंदौर में स्वच्छता के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए यह एक अनूठा प्रयास है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए मेहमानों और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल स्कीम-113 में ग्लोबल गार्डन में पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री ने गार्डन में कपूर का पौधा लगाकर जहां उद्घाटन किया, वहीं गार्डन का नाम नमो ग्लोबल गार्डन रख दिया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीयों के लिए बनाए गए गार्डन का नामकरण किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए गए कार्यों को देख पद्मश्री जनक पलटा एवं अमृत केला को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गार्डन में देश-विदेश के विभिन्न शहरों से आए प्रवासी भारतीयों ने अपने नाम की पट्टिका लगाकर पौधारोपण किया। तकरीबन 2 हजार फलदार, राशि, औषधि एवं अन्य प्रजातियों के वृहद स्तर पर पौधे लगाए गए। उक्त पौधे पर प्रवासियों के देश और शहर के नाम पट्टिका लगाई गई है। इनको गुगल पर सर्च कर देखा जा सकेगा। इसके लिए प्रवासी भारतीयों की पट्टी का के साथ जीओ टैग लगाए जा रहे हैं। नमो गार्डन में 6 हजार 500 पौधे लगाने की क्षमता है। अभी तकरीबन 2 हजार पौधे लग गए और 4500 लगाना बाकी है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर गार्डन में पौधारोपण नहीं होगा, लेकिन कल फिर प्रवासी भारतीय पौधारोपण करेंगे। इधर, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने प्रवासी भारतीयों से अपील की है कि वह अपने जन्मदिन, मैरिज एनिवर्सरी, विवाह, माता-पिता की पुण्य स्मृति एवं अन्य शुभ कार्यों में पौधा लगाएं और उसका संरक्षण करें। पौधारोपण के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी आदि मौजूद थे।

अटाले से बनाई आकर्षक कलाकृति

नमो ग्लोबल गार्डन में नगर निगम ने वेस्ट टू ऑर्ट यानी अनुपयोगी वस्तुओं से बनी कलाकृतियों को लगाया है। इनमें घास खाता घोड़ा, हिरण, मोर, तितली और पंख सहित कई कलाकृति शामिल है। अनुपयोगी वस्तु से बनी इन कृतियों में आकर्षक लाइट भी लगाई गई है। रात में लाइट जलने के बाद यह कलाकृति अलग ही नजर आती है। हालांकि निगम ने वेस्ट टू आर्ट के तहत शहर में कई जगह आकर्षक कलाकृतियां लगाई हैं, जो कि शहर की सुंदरता बढ़ा रही है।