
आज इंदौर आ रहे है प्रधानमंत्री.... ट्रैफिक जाम से बचने के लिए नहीं कर इन रास्तों का उपयोग
इंदौर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे इंदौर आएंगे और दशहरा मैदान पर सभा लेंगे। उनकी यात्रा की तैयारी में लगी ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि प्रधानमंत्री के आने पर सिर्फ 10 मिनट के लिए रास्ते बंद किए जाएंगे, वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी न हो इसलिए सेक्टर में ट्रैफिक को रोका जाएगा। हालांकि वाहन चालकों को प्रधानमंत्री के काफिला मार्ग से कम उपयोग करने का आग्रह किया गया है।
पुलिस ने यात्रा को देखते हुए शनिवार को दो बार रिहर्सल भी की और जो कमियां थी उन्हें दूर किया है। हालांकि फिर भी पुलिस ने वाहन चालकों से आग्रह किया है कि वे प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए परेशानी से बचने के लिए यात्रा मार्ग का तय समय पर कम उपयोग करें। एएसपी महेंद्र जैन के मुताबिक, प्रधानमंत्री रविवार शाम करीब 6 बजे एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां से उन्हें बड़ा गणपति, राजमोहल्ला, महू नाका चौराहे से रणजीत हनुमान मंदिर के सामने वाली सड़क से दशहरा मैदान तक ले जाने की तैयारी है। यह रास्ता करीब 8.6 किलोमीटर लंबा है, रिहर्सल में माना गया है कि एयरपोर्ट से सभा स्थल पर पहुंचने में मोदी को सिर्फ 12 से 14 मिनट का समय लगेगा। इस मार्ग पर भारी वाहन व बसों को दो घंटे पहले ही प्रतिबंधित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने पूरे मार्ग को पांच सेक्टर में बांटा है। जब नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट परपहुंचेंगे तो पहले सेक्टर में एयरपोर्ट से कालानी नगर तक का ट्रैफिक बंद होगा। इस तरह से जब वे आगे बढ़ेंगे तो अलग-अलग सेक्टर में ट्रैफिक को बंद किया जाएगा और काफिल के गुजरते ही रास्ते को खोल दिया जाएगा। जैन का दावा है कि आम वाहन चालकों को परेशानी न हो इसलिए सेक्टर में व्यवस्था की गई है। इस तरह के प्रयास है कि रास्ता अधिकतम दस मिनट के लिए रोका जाए। वापसी में भी इसी तरह की व्यवस्था लागू रहेगी। दशहरा मैदान के आसपास वाहन पार्किंग की भी वाहनों के लिए अलग- अलग व्यवस्था की गई है। पूरे मार्ग पर 400 ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, सुरक्षा के लिए बाहरी जिलों से भी अफसरों को बुलाकर तैनात किया है।
Updated on:
12 May 2019 01:01 pm
Published on:
12 May 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
