17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरसिंह यादव की शानदार जीत, मौसम और जसा के बीच नहीं हो पाया फैसला

नरसिंह जीते, मौसम और जसा के बीच नहीं हो पाया फैसला

2 min read
Google source verification
narsingh yadav kushti

नरसिंह जीते, मौसम और जसा के बीच नहीं हो पाया फैसला

इंदौर. सुपर कॉरिडोर पर हुए महादंगल में हजारों कुश्ती प्रेमियों की दीवानगी देखने को मिली। ओलंपियन नरसिंह यादव , मौसम खत्री, जसा पट्टी जैसे प्रख्यात पहलवानों की कुश्ती देखने के लिए लोग रविवार देर रात रात 2.30 बजे तक डटे रहे। रात में भी गर्मी का असर देखा गया और लोग पसीने से परेशान होते रहे।

इसमें जहां नरसिंह यादव ने इरान के हमी पीटर को पछाड़ा तो हिंद केसरी मौसम खत्री व जसा पट्टी के बीच कुश्ती बराबरी पर खत्म हुई। दोनों ही पहलवान कई बार भारत व हिंद केसरी रह चुके हैं।

30 मिनट तक चला मुकाबला बगैर किसी फैसले के खत्म हुआ। नरसिंह यादव व इरानी पहलवान हमी पीटर के बीच भी रोचक संघर्ष हुआ। 10 मिनट के निर्धारित समय की समाप्ति के बाद अंकों के आधार पर इस मुकाबले का फैसला हुआ, जिसमें नरसिंह 2-0 से विजयी रहे।

महाराष्ट्र के माऊली ने जीता दिल
दंगल की सबसे रोचक भिड़ंत महाराष्ट्र के माऊली जमदाड़े व रूबल जीत के मध्य देखने को मिली। हजारों दर्शक इन दोनों के दांव-पेंच देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। 18 मिनट के संघर्ष के बाद माऊली ने रूबल को आसमान दिखाकर बाजी अपने नाम कर ली।

युद्धवीर पहलवान व गगनदीप ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीते। कुश्ती में सेवा दे रहे ओमप्रकाश खत्री को लाइफटाइम अचीवमेंट के पुरस्कार से नवाजा।

खिलाडिय़ों में बंटी 2 करोड़ रुपए की राशि
आयोजक धीरज ठाकुर ने बताया कि महादंगल के लिए कुल इनामी राशि 2 करोड़ रुपए तय की गई थी। इसमें जसा पट्टी को 7 लाख रुपए, नरसिंह को 5 लाख 51 हजार, इरान के हमी पीटर को 5 लाख, महाराष्ट्र के रुबल और माउली को 4-4 लाख रुपए, नवजौत कौर को 3 लाख 51 हजार रुपए, अनस्तिया हुचूक को 3 लाख रुपए, नरसिंह की पत्नी शिल्पी को 2 लाख 51 हजार रुपए सहित अन्य पहलवानों में राशि का वितरण हुआ है। मप्र कुश्ती संघ के सचिव पप्पू यादव, चंदन सिंह बैस भी मौजूद थे।