
'पूरे देश में अराजकता का माहौल, बैंकिंग व्यवस्था ठप, सबकुछ बेच रही भाजपा सरकार','पूरे देश में अराजकता का माहौल, बैंकिंग व्यवस्था ठप, सबकुछ बेच रही भाजपा सरकार'
इंदौर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने इंदौर में देश में चल रहे हालातों के बारे में मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज देश सरकारी अराजकता के चंगुल में है। सरकार ने देश को सेल पर लगा दिया है। बीएसएन बेच रहे हैं, एमटीएनलए बेच रहे हैं। बीपीसीसीए, हवाई अड्डा, रेलगाड़ी सबकुछ बेच रहे हैं। कैबिनेट के अप्रूव भाषण में एनआरसी का मसला साफतौर पर है। इसके बाद भी प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। संसद में जो चीजें बोली जा रही हैं, उसको प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि इस पर तो कोई बात ही नहीं हुई।
73 हजार करोड़ का बैंकिंग घोटाला
भाजपा सरकार लोगों को घर में घुसकर रात में पीटती है तो सुबह कह रहे हैं कि मुआवजा दो। अब जनता को स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई लडऩा होगी। प्रधानमंत्री ना किसानों की बात कर रहे हैं और न अर्थव्यवस्था की। पूरी बैंकिंग व्यवस्था ठप हो गई है। रोजगार का कोई ठिकाना नहीं है। आरबीआई खुद कह रहा है कि 2018-19 में 73 हजार का बैंकिंग घोटाला हुआ है। सरकार कोई एक सेक्टर बता दें जिसमें सुधार हुआ हो। देश में संकट आता है तो राजनीतिक विशेषज्ञों को बुलाकर राय ली जाती है, लेकिन इस सरकार में ऐसा कुछ नहीं हुआ।
Published on:
26 Dec 2019 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
