
keno polo team
इंदौर. इंडोनेशिया (जकार्ता) में अगस्त में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम के ट्रायल्स शनिवार को महू नाका स्थित लक्ष्मणसिंह चौहान तरुण पुष्कर पर प्रारंभ हुए। ट्रायल्स में देशभर के लगभग 100 खिलाड़ी अपनी चुनौती दो दिनों तक पेश करेंगे। पहले दिन ट्रायल्स के पूर्व स्कील टेस्ट, स्विमिंग, रनिंग, फिजिकल फिटनेस आदि प्रकियाओं से खिलाडिय़ों को गुजरना पड़ा और फिर इसके बाद मुकाबले हुए।
स्विमिंग पुल में नाव के अंदर खिलाड़ी जिस तरह से संतुलित होकर प्रदर्शन कर रहे थे वह रोमांचक रहा। इस दौरान चयनकार्ता के रूप में महाराष्ट्र के दत्ता पाटिल, केरल के फिलिप मैथ्यु, बिहार के एसएम हाशमी तथा मप्र के विनोद मिश्रा शामिल थे। लोकल कोच की भूमिका कुलदीप किर व सागर तोंडे ने निभाई। इस ट्रायल्स के बाद 6 पुरुष तथा 6 महिला खिलाडिय़ों का चयन होगा। इन चयनित खिलाडिय़ों के तीन विशेष शिविर भी एशियन गेम्स के पहले आयोजित किए जाएंगे। एक शिविर की मेजबानी इंदौर को मिलेगी।
ट्रायल्स का शुभारंभ भारतीय संघ के महासचिव प्रशांत कुशवाह, एकलव्यसिंह गौड़, लोकेंद्र राठौर, वीरेंद्र शेंडगे के आतिथ्य में किया गया। संचालन योगेंद्रसिंह राठौर ने किया। आभार आनंद पाठक ने माना। भारतीय कायाकिंग व केनाइंग संघ के नवनिर्वाचित महासचिव प्रशांत कुशवाह ने कहा कि वाटर स्पोट्र्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहते हैं। वर्तमान में इस खेल में 27 राज्य व 6 यूनिट भारतीय संघ से रजिस्टर्ड है और हमें इन सभी राज्यों को मजबूत बनाना होगा।
बच्चे सीख रहे शतरंज, कराते और स्कैटिंग की बारीकियां
खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंतवैद्य कॉलोनी स्थित समर्थ मठ संस्थान में तीन खेलों का शिविर जारी है। इसमें नन्हे खिलाड़ी शतरंज, कराते और स्कैटिंग की बारीकियां सीख रहे हैं। संस्थान के अध्यक्ष अशोक पाटनकर ने बताया कि खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोषाध्यक्ष अनंत कुलकर्णी ने बताया कि शिविर में शारीरिक व्यायाम, ध्यान भी कराया जा रहा है। जल्द प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। 1 मई से महिलाओं व युवाओं के लिए 10 दिनी सेल्फ डिफेंस शिविर सुबह के सत्र में लगाया जाएगा।
Published on:
22 Apr 2018 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
