महालक्ष्मी नगर स्थित श्री गणेश एवं अयप्पा मंदिर मैं आज मलयालम मास चिंगम के तिरुओनम नक्षत्र के दिन ओणम त्योहार मलयाली समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। अयप्पा मंदिर में ७०० kg फूलों की रंगीली बनायी गयी , जिसमें मलयाली समाज के लोगों ने बध चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर २५० kg अड़ा प्रधमन ( केरल का पारम्परिक खीर ) बनाया गया और वितरित किया गया । ओणम केरल का एक प्रमुख त्योहार है। ओणम केरल का सर्व धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला पर्व है। ओणम का उत्सव अगस्त - सितम्बर में राजा महाबली के स्वागत में