
प्रधानमंत्री मोदी के प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देगी नवरात्री की सबसे बड़ी चुनरी यात्रा
प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देगी चुनरी यात्रा
इंदौर द्यनवरात्रि पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता दो किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा निकालने जा रहे हैं। इस बार यात्रा प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देगी। इसके लिए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बुलाया है। भीड़ जुटाने के लिए एक नंबर विधानसभा में बैठकों का दौर पिछले एक माह से चल रहा है।
नौ साल से बड़ा गणपति से बिजासन के बीच में दो किलोमीटर की चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। ये आयोजन विधायक रहते हुए सुदर्शन गुप्ता ने शुरू किया था। चुनाव हारने के बाद यात्रा का क्रम इस साल भी जारी रखा जाएगा। यात्रा ६ अक्टूबर को सुबह १०.३० बजे निकलेगी। गुप्ता के मुताबिक यात्रा प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के उ²ेश्य से निकाली जाएगी।
यात्रा की शुरुआत बड़ा गणपति से पूजा-अर्चना से होगी। यात्रा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी न्यौता दिया गया है। इधर, सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, थावरचंद गेहलोद, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और सुहास भगत के शामिल होने की संभावना है। भीड़ जुटाने के लिए एक नंबर विधानसभा में मोहल्ला में बैठकों का दौर एक माह से जारी है। गौरतलब है कि चुनरी तैयार करने का काम गुजरात के कारीगर कर रहे हैं।
Published on:
26 Sept 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
