29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर की अपूर्वा बनी पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की बहू, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके ये फोटो

एनडी तिवारी यूपी और उत्तराखंड से सीएम रह चुके हैं। वहीं अपूर्वा अभी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं ...

2 min read
Google source verification
nd tiwari daughter in law apoorva shukla

इंदौर. इंदौर की अपूर्वा शुक्ला कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी की बहू बनी हैं। शनिवार को दिल्ली में उनके पुत्र और भाजपा नेता रोहित शेखर ने अपूर्वा से सगाई की है। सगाई के बाद से सोशल मीडिया पर शेखर और अपूर्वा के फोटो वायरल और बधाई संदेश वायरल हो रहे हैं। एनडी तिवारी यूपी और उत्तराखंड से सीएम रह चुके हैं। वहीं अपूर्वा अभी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। सगाई के बाद दोनों ने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचकर एनडी तिवारी से आशीर्वाद भी लिया।

सादे समारोह में दोनों ने पहनाई एक दूसरे को रिंग
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सादे समारोह में अपूर्वा शुक्ला और रोहित शेखर की सगाई हुई। रिंग सेरेमनी में दोनों परिवार के खास और चुनिंदा लोग मौजूद थे। दोनों को आशीर्वाद देने के लिए रोहित की मां उज्जवला शर्मा तिवारी और अपूर्वा के परिवार के लोग मौजूद रहे। अपूर्वा के पिता भी पेशे से वकील हैं और बार एसोसिएशन इंदौर में कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं।

एनडी तिवारी का मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
बता दें कि एनडी तिवारी यूपी के तीन बार और एक बार उत्तराखंड के सीएम रह चुके एनडी तिवारी पिछले कई दिनों से बीमार हैं। तिवारी को पिछले साल सितंबर में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। इसके बाद से ही वे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं।

डीएनए टेस्ट के बाद रोहित को मिला था बेटे का अधिकार
रोहित शेखर ने कुछ साल पहले दावा किया था कि वे एनडी तिवारी के बेटे हैं। मां उज्जवला शर्मा के साथ रोहित ने बेटे का आधिकार पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। साल 2014 में कोर्ट ने एनडी तिवारी और रोहित का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट के बाद एनडी तिवारी ने रोहित को अपना बेटा माना। साल 2014 में ही एनडी तिवारी ने रोहित की मां उज्जवला से शादी की थी।