
तीन व छह वर्षीय दो बच्चियों के साथ पड़ोसी युवती ने की अश्लील हरकत, वीडियो भी बनाए
डॉ. आंबेडकरनगर(महू). तीन व छह साल की दो बच्चियों के साथ पड़ोस में रहने वाली युवती ने अपने घर में अश्लील हरकत की। दोनों के अश्लील वीडियो भी बना लिए। जब एक बच्ची की मां को आरोपी युवती के मोबाइल में अपनी बेटी के अश्लील वीडियो दिखे तो मामले का खुलासा हुआ। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार खान कॉलोनी में रहने वाली 18 वर्षीय युवती के घर में कोचिंग के लिए वहीं की तीन व छह साल की दो बच्चियां आती थीं। युवती की बहन उन्हें कोचिंग पढ़ती थी। कुछ दिन पूर्व युवती ने दोनों बच्चियों के साथ अश्लील हरकत कर अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाए।
पांच जनवरी को पड़ोस में रहने वाली तीन वर्षीय बच्ची कीमां का मोबाइल हैंग हुआ तो उसने संबंधित युवती को दिखाया। उसने बच्ची को मां को अपना मोबाइल उपयोग के लिए दे दिया तब उसके मोबाइल में मां को अपनी बच्ची व एक और छह वर्षीय बालिका के साथ आपत्तिनजक वीडियो दिखे। इस पर मां घबरा गई व दूसरी बच्ची के परिजन को भी जानकारी दी। जब युवती को बताया तो वह इधर-उधर की बात करने लगी। बाद में युवती ने वीडियो डिलीट भी कर दिए। तीन वर्षीय बच्ची के पिता ड्राइवर हैं और मंगलवार को घर लौटे तो पत्नी ने घटना बताई। इस पर मंगलवार देर रात को थाने पहुंचकर युवती के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
बच्चियों का मेडिकल कराया
कोतवाली टीआई अभय नेमा ने बताया आरोपी युवती के खिलाफपॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। दोनों बच्चियों के मेडिकल भी कराए गए। पुलिस के अनुसार दोनों बच्चियों के साथ आरोपी युवती ने सिर्फ एक बार हरकत की। पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि वीडियो उसने एक युवक से शेयर भी किए। उससे भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
Published on:
09 Jan 2020 01:53 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
