26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल दर्शन करेंगे नेपाल के ‘प्रचंड’, मध्यप्रदेश में रहेंगे दो दिन

कल महाकाल दर्शन करेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री, इंदौर की स्वच्छता का मैनेजमेंट भी देखेंगे...।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Jun 01, 2023

prachand1.png

नेपाल के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर।

भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' शुक्रवार से दो दिन मध्यप्रदेश में रहेंगे। प्रचंड महाकाल दर्शन करने और इंदौर के स्वच्छता मैनेजमेंट को देखने के लिए खासतौर पर आ रहे हैं। शाम को एमपी के सीएम उनके स्वागत में रात्रि भोज का आयोजन किया है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।


नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड शुक्रवार और शनिवार को इंदौर-उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। प्रचंड इंदर एयरपोर्ट से सीधे उज्जैन पहुंचेंगे। उनके आने से पहले गुरुवार को प्रशासन और सुरक्षा बलों ने इंदौर शहर में रिहर्सल की। प्रशासन ने एयरपोर्ट से लेकर जहां-जहां उनके लिए रूट तैयार किया है, व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इधर, मुख्यमंत्री ने भी नेपाल के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के भी निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में ही प्रचंड के स्वागत में रात्रि भोज का भी आयोजन किया है।

इंदौर का सफाई मैनेजमेंट सिस्टम समझेंगे

इंदौर के मैरिएट होटल में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड इंदौर की सफाई व्यवस्था का प्रजेंटेशन के जरिए जानेंगे कि कैसे देश में यह शहर नंबर वन है। इसके बाद वे ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचकर प्लांट में सेखे और गीले कचरे के निबटान की प्रोसेस भी देखेंगे और पौधरोपण भी करेंगे। इसे देख नगर निगम के अधिकारियों ने गुरुवार को भी प्लांट क्षेत्र का दौरा किया।

नेपाल के पीएम के दौरे से पहले इंदौर के संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सीनियर अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें उनके कार्यक्रम से संबंधित चर्चा की गई। मैरियट होटल में हुई बैठक में आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर मकरंद देओस्कर, कलेक्टर इलैयाराजा टी, नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

दो देशों के रिश्तों के लिए अहम

प्रचंड का भारत दौरा दोनों देशों के रिश्तों के लिए भी काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि दोनों देशों में रामायण सर्किट के विकास के कामों में तेजी लाई जा सकेगी। साथ ही दोनों देशों के कुछ मुद्दों को बातचीत से सुलझाया जाएगा। पिछले साल दिसंबर में नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड की यह पहली भारत यात्रा है।