
इंदौर. इंदौर में रिश्तों को शर्मसार करने का एक और मामला सामने आया है। इस बार मामला छत्रीपुरा थाना इलाके का है जहां एक युवक ने अपनी ही सगी मौसी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। शादी का वादा कर वो सगी मौसी को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा और जब मौसी की शादी कहीं और हो गई तो उसकी शादी भी तुड़वा दी। अब जब पीड़ित महिला ने आरोपी भांजे से शादी का कहा तो वो शादी करने से इंकार करने लगा जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सगी मौसी से शादी का वादा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छत्रीपुरा इलाके में रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती ने अपने ही सगे भांजे के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता निशा (बदला हुआ नाम) ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका भांजा उसकी ही हम उम्र का है जिसने पहले तो उसे प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद जब निशा ने भांजे से शादी के लिए कहा तो वो शादी करने से इंकार करने लगा।
मोहब्बत में फंसाकर किया शोषण
इतना ही नहीं निशा की शादी जब परिवारवालों ने उज्जैन में कर दी तो आरोपी भांजा फिर भी नहीं माना और शादी के बाद भी उससे प्यार का नाटक करता रहा। उसने बातों में फंसाकर फिर उससे नजदीकियां बढ़ा लीं और दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद उसने निशा की शादी भी तुड़वा दी। शादी टूटने के बाद निशा अपने मायके में आकर रहने लगी जहां आरोपी भांजा आता-जाता रहा और इस दौरान भी उनके बीच प्रेम संबंध बने रहे। बीते दिनों जब उसने भांजे पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने फिर से शादी करने से इंकार कर दिया। इसी बीच परिवार के लोगों को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चल गया। परिवार के लोगों ने विरोध किया और समाज की बैठक बुलाई वहां भी आरोपी ने शादी से मना कर दिया। जिसके बाद अब पीड़िता ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो- होटल के कमरे में रंगरेलियां मनाते पकड़ाए लड़के-लड़कियां
Published on:
17 Jan 2023 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
