
बैटकांड : अब सज्जन वर्मा के पार्षद भतीजे ने खोला मोर्चा, बोले- बैट उठाने के पीछे दर्द कुछ और ही है...
इंदौर. बैटकांड में शामिल विधायक आकाश विजयवर्गीय ( Aakash vijayvargiya ) ने नगर निगम से सेटिंग कर अपने हित साधते हुए अति खतरनाक मकानों को तोडऩे की कार्रवाई कराने का आरोप मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ( sajjan singh verma ) पर लगाया है। इस पर सज्जन के पार्षद भतीजे अभय वर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। साथ ही महापौर के पिछले 4 वर्ष में तोड़े गए सभी खतरनाक मकानों ( dangerous house ) की जांच कराने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि भाजपा विधायक विजयवर्गीय द्वारा दी गई गंजी कंपाउंड के अति खतरनाक मकान की जांच की चुनौती हमें मंजूर है।
वर्मा ने कहा कि भाजपा विधायक ( bjp mla ) द्वारा यह कहा जा रहा है कि गंजी कंपाउंड में जब निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही थी तब गरीब नागरिक बेघर हो रहे थे इससे उन्हें दर्द हुआ और उन्होंने बैट उठा दिया। इस पर सवाल उठाते हुए वर्मा ने कहा कि जब निगम द्वारा सडक़ चौड़ीकरण के नाम पर गरीबों को बेघर कर कई किलोमीटर दूर गरीबों के आवास में भेजा जा रहा था तब आकाश विजयवर्गीय का दर्द कहां गया था? जब नगर निगम ने सडक़ों से हाथ ठेले जब्त करके ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ले जाकर उनका चूरा कर रहा था तब भी आकाश विजयवर्गीय को दर्द क्यों नहीं हुआ? दरअसल भाजपा विधायक द्वारा बैट उठाने के पीछे कोई गरीबों का दर्द नहीं है, बल्कि दर्द कुछ और है।
4 साल में तोड़े हर मकान की हो जांच
वर्मा ने कहा कि महापौर मालिनी गौड़ के पिछले 4 वर्ष के कार्यकाल में निगम द्वारा जितने मकानों को खतरनाक और अति खतरनाक बताकर तोड़ा गया है उन सभी की जांच की जाना चाहिए। उन सभी मकानों के मामले में यह देखा जाना चाहिए कि क्या वे मकान वास्तविक रूप से खतरनाक थे? क्या उन मकानों का सौदा भाजपा के नेताओं और उनके समर्थकों द्वारा किया गया, जिसके चलते निगम ने मकान को तोडऩे की कार्रवाई की? भाजपा विधायक अब अपनी पार्टी की अंदरूनी राजनीति के चलते हुए कांग्रेस नेताओं का नाम लेकर अपनी ही पार्टी की महापौर गौड़ को निशाना बना रहे हैं। विधायक को चाहिए कि अपनी बात खुल कर रखें और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ( kamalnath ) से ही इंदौर में पिछले 4 वर्ष में तोड़े गए मकानों की जांच करवाने का आग्रह विधानसभा में करें।
संसदीय दल की बैठक में मोदी ने दिखाई नाराजगी
मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ( narendra modi ) ने कहा कि बेटा किसी का भी हो ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। ऐसे लोगों को बर्खास्त कर देना चाहिए पार्टी में ऐसा वर्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा। बेटा किसी का भी हो ऐसे लोगों को पार्टी में कोई भी छूट नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि नगर निगम रोड पर जर्जर मकान तोडऩे की कार्रवाई के चलते २६ जून को अफसर क
Updated on:
02 Jul 2019 03:15 pm
Published on:
02 Jul 2019 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
