
लॉटरी, इनाम, बैंक लोन और आपको वीडियो काल कर ब्लैक मेल करने के मामलों के बाद अब नया ऑफर दिया जाने लगा है। ऑनलाइन ठगी करने वाले अब आपके पास फोन करके प्ल बॉय बनने का ऑफर देंगे, इतना ही नहीं इसके लिए सरकार लाइसेंस देंगी, यह कहकर आपको विश्वास में ले लिया जाएगा। फिर जो होगा, उसकी कल्पना आपने नहीं की होगी...।
ऑनलाइन ठगी करने वाले नित नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस बार 55 वर्षीय कारोबारी को प्लेबॉय बनने के लिए सरकार से लाइसेंस दिलाने का झांसा दिया। कारोबारी को अपनी बातों में उलझाकर युवती व साथियों ने करीब चार लाख रुपए ले लिए। लगातार रुपयों की मांग करने पर कारोबारी ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत की।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के पास बुजुर्ग कारोबारी पहुंचे। उन्होंने दंडोतिया को बताया कि उनके पास एक कॉल आया, जिसमें उन्हें प्लेबॉय बनने का ऑफर दिया गया। उनसे कहा कि सरकार इसके लिए नई योजना लाई है, उन्हें लाइसेंस दिया जाएगा। इसके बाद उनको नए-नए ग्राहक मिलेंगे। युवतियां मिलेंगीं। अच्छी कमाई होगी। युवती व साथियों ने अलग-अलग बात कर कारोबारी को भरोसा दिला दिया कि सरकार अब प्ले बॉय बना रही है। शुरुआत में रजिस्ट्रेशन के लिए एक हजार रुपए मांगे तो उन्होंने जमा कर दिए, फिर आगे प्रक्रिया के लिए 22500 रुपए जमा कराए।
ऐसे प्रलोभनों से सभी रहें सतर्क... सावधान
राजेश दंडोतिया के मुताबिक, कारोबारी को झांसा देकर ऑनलाइन ठगी की गई है, जिसे जांच में लिया है। बदमाश ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। लोगों को फोन पर मिलने वाले प्रलोभनों से सावधान रहने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर शिकायत की जानकारी अपलोड कर लोगों को आगाह किया है। प्लेबॉय का लाइसेंस लेने के झांसे में फंसे 55 वर्षीय कारोबारी एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को अपने साथ हुई ठगी के बारे में बताते हुए।
‘लाइसेंस अटक गया और पैसे दो’
कारोबारी का आरोप है कि शुल्क जमा करने के बाद एक व्यक्ति ने बड़ा अधिकारी बनकर बात भी की, जिस पर उन्होंने विश्वास कर लिया। लाइसेंस फीस व अन्य काम के करीब 4 लाख रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवाए। फिर बोले कि लाइसेंस अटक गया है, इसलिए और पैसा देना होगा। लगातार अलग-अलग कारणों से राशि मांगने पर ठगी का अंदेशा हुआ तो पुलिस के पास पहुंच गए।
ऑनलाइन ठगी और सेक्सटार्शन की मिलेगी तुरंत जानकारी
साइबर संबंधी अपराधों की जांच के लिए शहर में जल्द ही हाइटेक लैब शुरू होगी। लैब में गंभीर अपराधों की जांच रिपोर्ट कम से कम समय में पुलिस को मिलेगी। महिला संबंधी अपराधों के साथ सेक्सटॉर्शन, ठगी और वीडियो वायरल होने के मामलों की तत्काल जांच हो सकेगी। इससे पुलिस जल्द से जल्द अपराधी तक पहुंच सकेगी।
शहर में साइबर अपराध बढ़ गए हैं। लोन ऐप फ्रॉड, फॉरेक्स फ्रॉड, निवेश और एडवाइजरी के नाम पर धोखाधड़ी, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन, ऑनलाइन डाटा चोरी, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार जैसी वारदातों से लोग परेशान हैं। जांच अधिकारियों का दावा है कि साइबर संबंधी अपराधों में महिलाएं और युवतियां ज्यादा पीड़ित हैं।
सितंबर से होगी शुरुआत
क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच में लैब बन रही है। सितंबर तक काम पूरा हो जाएगा। साइबर जांच में सैंपल भोपाल साइबर लैब भेजे जाते हैं। कई अपराधों में साइबर रिपोर्ट महत्वपूर्ण होती है। जैसे किसी महिला के साथ अपराध हुआ है और उनके मोबाइल या अन्य गैजेट्स से डाटा किसी ने डिलीट किया है तो लैब में डाटा रिकवर करने में आसानी होगी। रिपोर्ट जल्द मिलेगी।
Updated on:
14 Aug 2023 03:31 pm
Published on:
14 Aug 2023 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
