
जोधपुर, सूरत बंद अब जम्मू, जयपुर और हैदराबाद की उड़ान
इंदौर.
कोविड की तीसरी लहर के बाद रविवार से जारी हो रहे समर शेड्यूल में इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानें बढऩे की संभावनाएं खत्म हो गई है। उम्मीद के विपरित जम्मू, जयपुर और हैदराबाद की ही अतिरिक्त उड़ानें मिल पाई है। इधर, एयरलाइंस ने जोधपुर और सूरत की उड़ानें बंद करने की घोषणा कर दी।
समर शेड्यूल लागू होने से पहले ऐनवक्त पर उड़ानें घटने और जुडऩे का सिलसिला जारी है। हाल ही में एयर इंडिया ने मुंबई-इंदौर-दिल्ली की नियमित उड़ान सप्ताह में चार दिन सीमित कर दी। इसके साथ ही विस्तारा ने भी दिल्ली की उड़ानों के दिन घटाए है। समर शेड्यूल में जम्मू, चेन्नई, विशाखापट्टनम और चंडीगढ़ के लिए सीधी फ्लाइट मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। इंदौर से सबसे ज्यादा उड़ानें निजी एयरलाइंस इंडिगो की है। इंडिगो सोमवार से जम्मू के लिए नई उड़ान शुरू करने जा रही है। इससे खासतौर से वैष्णोदेवी के भक्तों को बड़ा फायदा मिलेगा। इंडिगो ने जयपुर और हैदराबात की उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है। जयपुर के लिए विमान सुबह 6 बजकर 45 मिनट और हैदराबाद के लिए विमान शाम 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगा। इंडिगो ने ही चंडीगढ़ और विशाखापट्टनम के लिए स्लॉट जरुर बुक कराए है। हालांकि, ये उड़ान कब से शुरू होगी इसकी घोषणा नहीं की गई। एयरपोर्ट डायरेक्टर रमेश कुमार ने बताया, जम्मू के बाद इसी समर शेड्यूल में कुछ और उड़ानें शुरू हो सकती है।
इंदौर को मिला उम्मीद से कम
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमपीसीजी) अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि जम्मू उड़ान को छोड़ दिया जाएं तो कनेक्टिविटी के मामले में इंदौर के हाथ कुछ नहीं आया है। कोविड के बाद स्थिति सामान्य होने से कम से कम 6 नए शहरों से जुडऩे की उम्मीद थी।
Published on:
26 Mar 2022 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
