21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से नई दिल्ली के बीच आज से चलेगी नई ट्रेन, जानें कहां-कहां हैं स्टॉपेज

ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

2 min read
Google source verification
इंदौर से नई दिल्ली के बीच आज से चलेगी नई ट्रेन, जानें कहां-कहां हैं स्टॉपेज

इंदौर से नई दिल्ली के बीच आज से चलेगी नई ट्रेन, जानें कहां-कहां हैं स्टॉपेज

इंदौर. इंदौर से नई दिल्ली के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुधवार से नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है। सांसद शंकर लालवानी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर 3.45 बजे आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में महापौर पुष्य मित्र भार्गव भी मौजूद रहेंगे। रेलवे के मुताबिक, इंदौर के साथ ही बड़नगर, रतलाम खंड के यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर नई दिल्ली त्रिसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है। ट्रेन दोनों दिशाओं में सप्ताह में तीन दिन चलेगी।

कब-कब चलेगी ट्रेन
रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस इंदौर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 04.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20958 नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 अगस्त से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को नई दिल्ली से रवाना होगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से शाम 07.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 06.45 इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक फस्र्ट एसी, दो सेकंड एसी, छह थर्ड एसी, आठ स्लीपर और तीन सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

तेज बारिश व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेन रद्द हुई
तेज बारिश में पश्चिम मध्य रेलवे के ब्यावरा राजगढ़-पाचोर रोड के मध्य रेल लाइन पर पानी आने के कई गाडियों को शॉर्ट टर्मिनेट व परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा हैं। वहीं रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़-नीमच दोहरीकारण के तहत बिसलवास कलां से नीमच के बीच प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की कई ट्रैने भी प्रभावित होगी। रतलाम मंडल की ट्रेनों की 25 अगस्त से 9 सितंबर तक कई ट्रेनें निरस्त हुई है। जिनमें कोटा मंदसौर पैसेंजर। जो कोटा से चलकर चित्तौडग़ढ़ से मंदसौद के बीच निरस्त रहेगी। मंदसौर कोटा पैसेंजर चितौडग़ढ़ से मंदसौद के बीच, उदयपुर रतलाम पैसेंजर शॉर्ट टर्मिनल होकर चित्तौडग़ढ़ से रतलाम के बीच नहीं चलेगी। रतलाम आगरा फोर्ट पैसेंजर रतलाम से चित्तौडग़ढ़ रुट प्रभावित होगी। 3 सितंबर को कोटा से चलने वाली कोटा मंदसौर स्पेशनल पैसेंजर को भी निरस्त किया गया। 4 सितंबर को निरस्त होने वाली ट्रेनों में मंदसौर उदयपुर सिटी स्पेशल पैसेंजर, उदयपुर सिटी मंदसौर स्पेशल पैसेंजर, मंदसौर कोटा स्पेशल पैसेंजर शामिल है। वहीं बारिश से पश्चिम मध्य रेलवे के ब्यावरा राजगढ़-पाचोर रुट की कई ट्रेनों के रुट भी बदले गए है। जो वाया बीना-संतहिरदाराम नगर से मक्सी चली। जिसमें ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस, दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस, वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल है। इसके साथ ही कोटा-इंदौर एक्सप्रेस बाडग़ढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होकर वापस कोटा के लिए चली। नागदा से चली ट्रेन नागदा-बीना एक्सप्रेस भी मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होकर मक्सी से बीना के बीच निरस्त रही। बीना से चलने वाली ट्रेन बीना-नागदा एक्सप्रेस भी मक्सी से शॉर्ट ऑर्जिनेट होकर मक्सी बीना के बीच निरस्त रहेगी।