6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Good News: घुटनों के दर्द से लाचार महिला एक दिन में चलने फिरने लगी, इस नये ट्रीटमेंट ने 24 घंटे में बदला जीवन

knee replacement new treatment : भोपाल की 52 वर्षीय महिला पिछले कुछ दिनों से ऐसे दर्द से परेशान थी, समस्या धीरे धीरे इतनी बढ़ गई कि महिला को खड़े होने में भी कठिनाई आने लगी। इंदौर में डॉक्टर्स की टीम में 52 वर्षीय महिला के दोनों घुटनों की टक्स प्लास्टी सर्जरी (Tux plasty surgery) की गई। 24 घंटों के भीतर महिला अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम हो गई, आप भी जानें क्या है नी रिप्लेसमेंट का ये नया ट्रीटमेंट...

2 min read
Google source verification
partial_knee_replacement_treatment_tux_plasty_surgery_of_a_woman_in_indore.jpg

knee replacement new treatment: घुटना बेहद जरुरी अंग है, जिस पर पूरे शरीर का संतुलन निर्भर करता है लेकिन कई बार इसमें घुटनों में जकड़न, दर्द और सूजन जैसी समस्याएँ देखने को मिलती है। भोपाल की 52 वर्षीय महिला पिछले कुछ दिनों से ऐसे दर्द से परेशान थी, समस्या धीरे धीरे इतनी बढ़ गई कि महिला को खड़े होने में भी कठिनाई आने लगी। जब कहीं से आराम नहीं मिला तो उसे इंदौर के शैल्बी हॉस्पिटल आने की सलाह दी गई। इंदौर में शैल्बी हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीश गर्ग और उनकी टीम द्वारा लिगामेंट्स को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाए बिना उनके दोनों घुटनों की टक्स प्लास्टी सर्जरी (tux plasty surgery) की गई। 24 घंटों के भीतर महिला अपने पैरों पर खड़े होने में सक्षम हो गई है।

शैल्बी हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. गर्ग ने बताया अगर घुटने में कोई समस्या होती थी तो पूरे घुटने को बदलने की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि सिर्फ घुटने का ख़राब भाग हटा कर उसे बदला जा सकता है, इस सर्जरी को पार्शियल नी रिप्लेसमेंट (tux plasty surgery) कहा जाता है। इसमें या तो अंदर का भाग, बाहर का भाग, या घुटने के नी कैप के हिस्से को बदला जा सकता है। पूरे घुटने के जोड़ को बदलने की सर्जरी को पूरे घुटने का इम्प्लांट कहा जाता है एवं किसी हिस्से को बदलना पार्शियल नी रिप्लेसमेंट कहलाता है। लेकिन अब इसमें भी नई तकनीक आ गई है जिसे टक्स प्लास्टी सर्जरी कहा जाता है। यह टोटल नी रिप्लेसमेंट से छोटी सर्जरी होती है, जिसमें केवल चीरा वहां लगाया जाता है जहां समस्या होती है, इसमें विटामिन ई पॉली का इस्तेमाल किया जाता है जो कि इफ्लेमेशन को कम करता है एवं घुटने की उम्र बढाता है। एक स्टडी के अनुसार घुटने के दर्द से पीड़ित लोगों में से केवल 30 से 40 फीसदी लोगों को ही टोटल नी रिप्लेसमेंट की जरूरत होती है बाकियों का केवल पार्शियल नी रिप्लेसमेंट या टक्स प्लास्टी सर्जरी से निदान संभव है।

यह एक ऐसी तकनीक (tux plasty surgery) है जो कि बहुत ही कारगर है और समय कम लेती है केवल 8 से 10 मिनिट में सर्जरी पूरी हो जाती है। ब्लड लॉस न के बराबर होता है, चीरा एकदम छोटा लगता है और रिकवरी फ़ास्ट होती है। सर्जरी के बाद पेशेंट केवल 3 से 4 घंटे में अपने घर जा सकता है। यह सर्जरी लिगामेंट्स को किसी भी प्रकार का नुकसान पहुंचाए बिना की जाती है। इस सर्जरी के बाद लोगों के लिए फर्श पर पालथी मार कर बैठ सकते हैं।

ये भी पढ़ें :Weather Update: 40 जिलों में तूफानी बारिश के साथ गिरेंगे ओले, 4 घंटे में फिर आ रही तबाही
ये भी पढ़ें : Investor Summit Ujjain: रिजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा दिन, एमपी में करोड़ों के इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव