
नवनियुक्त इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने संभाला पदभार, ये बताईं अपनी प्राथमिकताएं
इंदौर. मकरंद देउस्कर ने बुधवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। देउस्कर ने चार्ज लेने के बाद मीडिया से चर्चा में अपनी शहर को लेकर प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा, मीडिया से चर्चा में महिला संबंधित अपराध में गंभीरता बरतने और शहर के ट्रैफिक पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वहीं शहर के विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की बात कही। देउस्कर ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि मैं इस ऐतिहासिक शहर में कमिश्नर के रूप में पदस्थ हुआ हूं। इंदौर की जनता को बेहतर सेवा देना मेरी प्राथमिकता है। नवनियुक्त इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि मेरी प्राथमिकता में जनता को न्याय दिलाना है। मेरी पूरी टीम इस दिशा में काम करेगी। जनता की सुनवाई प्राथमिकता से होगी। मकरंद देउस्कर ने कहा कि किसी भी हालत में गुंडे-बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा। इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये गिनाईं प्राथमिकताएं
ट्रैफिक: ये एक ऐसा विषय है, जिससे शहर का हर आदमी जूझता है। उसे बेहतर करने का प्रयास करूंगा।
महिला सुरक्षा: महिला संबंधित अपराधों में सुगमता से सुनवाई और कार्रवाई हो इस ओर ध्यान देंगे।
साइबर क्राइम: साइबर अपराध महानगर के लिए बड़ी चुनौती है। इससे और अच्छे से कैसे निपटें, इस पर फोकस रहेगा।
गुंडों पर सख्ती: गुंडे-बदमाशों पर सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करेंगे। ड्रग्स से जुड़े अपराध महानगरों के लिए बड़ी चुनौती है। इंदौर में इसकी सप्लाई चेन तोड़ने का प्रयास करेंगे।
त्वरित न्याय: थाने में आने वाली शिकायतों पर पुलिस त्वरित रिस्पांस करे, इस ओर ध्यान रहेगा। पीड़ितों को न्याय मिल सके, इस फोकस रहेगा।
फ्रॉड केस: बड़े शहरों में व्यवसाय से जुड़े मामलों में धोखाधड़ी की शिकायतें ज्यादा आती हैं। ऐसे मामलों में आपराधिक तत्वों के सामने आने पर केस दर्ज किया जाएगा। इन अपराधों की विवेचना सही से हो सकें, इस पर ध्यान रहेगा।
Published on:
23 Mar 2023 01:04 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
