इंदौर. राऊ स्थित एमराल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार दोपहर करंट लगने से 11वीं के छात्र अश्विन उर्फ नितेश की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। छात्र को करंट लगने के बाद स्कूल प्रबंधन रास्ते के सात बड़े अस्पताल छोड़कर 12 किलोमीटर दूर मनोरमागंज स्थित मयंक अस्पताल लेकर पहुंचा, जबकि उसे रास्ते में ही उपचार दिया जा सकता था।