
अब गफलत के चौराहे और नहीं
मनीष यादव@ इंदौर
शहर के चौराहों की विसंगतियों को ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है। अब इन चौराहों को लेकर नगर निगम के साथ मिलकर काम करने जा रही है। निगम की मदद से इन चौराहों की विसंगतियों को दूर करेगी ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। वाहन चालकों की परेशानी को न्यूज़ टुडे ने प्रमुखता से उठाया था। इस पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने जिन चौराहों पर नियम तोड़े जा रहे थे उनका दौरा किया। वहां पर स्टाफ को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जहां पर आवश्यक निर्माण और सिग्नल की कमी है, वहां पर काम करवाया जाएगा।
बंगाली चौराहे के पास लगेगा सिग्नल
इस चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं होने के कारण वाहन चालक परेशान होते रहते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस अब यहां पर सिग्नल लगवा रही है। इससे यातायात सुचारू रूप से चल सकेगा।
खजराना चौराहे पर आगे बढ़ेंगे डिवाइडर
यहां पर ब्रिज बनने के कारण रोटरी टूट रही है। इसके चलते यातायात प्रभावित हो जाएगा। इसके चलते सब यहां पर डिवाइडर को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि वाहन चालक चौराहे पर आकर टकराए नहीं। वहीं नियम तोडऩे वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लसूडिय़ा थाने के पास कट पॉइंट
निरंजनपुर चौराहे से मांगलिया की ओर जाने वाले रास्ते पर चार किलोमीटर तक कट पॉइंट नहीं है। इसके चलते वाहन चालक उलटी दिशा में गाड़ी चलाकर लाते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए लसूडिय़ा थाने से पहले कट पॉइंट बनाया जाएगा।
इंद्रप्रस्थ चौराहा, निगम को भेजा लेटर
एसीपी सुनील शर्मा ने बताया कि इस चौराहे के लेफ्ट टर्न पर जो समस्या है उसके निदान के लिए नगर निगम को लेटर लिखा गया है। जल्द ही अवरोध हट जाएंगे। उम्मीद है जल्द लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
सभी समस्याएं हल होंगी
निगम के अधिकारियों के साथ दौरा किया गया है। जिन चौराहों प समस्या है, उनका निदान किया जा रहा है।
-बसंत कौल, एसीपी ट्रैफिक
Published on:
24 May 2023 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
