20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायो फ्यूल नहीं, अब बायो ऑइल से चलेगी गाड़ी

अभी तक पेट्रोल, डीजल, बायो फ्यूल, सीएनजी आदि से इंजन चलाकर बाइक कार चलाई जा रहीं हैं लेकिन अब वनस्पति तेल (ऑइल) से डीजल इंजन चलाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
car_oil.png

अब वनस्पति तेल (ऑइल) से डीजल इंजन चलाया जाएगा

श्रीराम जाट, इंदौर. अभी तक पेट्रोल, डीजल, बायो फ्यूल, सीएनजी आदि से इंजन चलाकर बाइक कार चलाई जा रहीं हैं लेकिन अब वनस्पति तेल (ऑइल) से डीजल इंजन चलाया जाएगा। देवी अहिल्या विवि के ऊर्जा एचं पर्यावरण विभाग में यह रिसर्च हुआ है। डीजल व पेट्रोल के मुकाबले वनस्पति तेल से इंजन चलाने पर कार्बन उत्सर्जन में 20 फीसदी की कमी आएगी।

अब इंजन करंजी, रतनजोत, अरंडी और नीम के बीजों से निकले तेल से भी चलेगा- पीएचडी स्कॉलर केपी तिवारी के अनुसार, डीजल इंजन विद्युत उत्पन्न करता है। अब यह इंजन करंजी, रतनजोत, अरंडी और नीम के बीजों से निकले तेल से भी चलेगा। इन तेलों का घनत्व पेट्रोल-डीजल से अधिक होता है।

पहले डीजल, फिर तेल
इंजन को पहले डीजल से चालू किया जाएगा। 5 मिनट बाद डीजल बंद कर तेल का फ्लो चालू किया जाएगा। तेल का एनर्जी वैल्यू भी अधिक होता है।

डीएवीवी के ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के विभाग प्रमुख डॉ. आरएन सिंह के अनुसार बायो ऑइल से डीजल पंप चलाने का प्रयोग सफल - डीएवीवी के ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के विभाग प्रमुख डॉ. आरएन सिंह के अनुसार बायो ऑइल से डीजल पंप चलाने का सफल प्रयोग हुआ है। निश्चित ही तेल इंजन की भूमिका भी आने वाले समय में होगी।

वनस्पति तेल से इंजन चलाने पर कार्बन उत्सर्जन में 20 फीसदी की कमी आएगी- डीजल व पेट्रोल के मुकाबले वनस्पति तेल से इंजन चलाने पर कार्बन उत्सर्जन में 20 फीसदी की कमी आएगी, क्योंकि इसमें ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है। डीजल के धुएं में सबसे ज्यादा नाइट्रोजन ऑक्साइड रहता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।