इंदौर

परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव, ‘इंटरनल-थ्योरी’ का नया फॉर्मेट लागू

MP News: सत्र 2025-26 से बीएएलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीबीए एलएलबी और एलएलबी पाठ्यक्रम के हर सेमेस्टर में अब सभी पेपर 100 अंकों के होंगे।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: डीएवीवी ने लॉ पाठ्यक्रम के 13 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए परीक्षा प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। सत्र 2025-26 से बीएएलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीबीए एलएलबी और एलएलबी पाठ्यक्रम के हर सेमेस्टर में अब सभी पेपर 100 अंकों के होंगे। इसमें 80 अंक थ्योरी (मुख्य परीक्षा) और 20 अंक इंटरनल असेसमेंट (आंतरिक मूल्यांकन) के होंगे। यह नया परीक्षा पैटर्न स्थायी रूप से लागू कर दिया है। अब तक केवल एक पेपर में इंटरनल असेसमेंट होता था और बाकी पेपर पूरे 100 अंकों की थ्योरी आधारित लिखित परीक्षा होते थे। अब हर पेपर में इंटरनल और थ्योरी का संयुक्त मूल्यांकन होगा।

ये भी पढ़ें

बड़ी कार्रवाई…नगरीय विकास विभाग ने ‘ब्लैक लिस्ट’ किए 8 कंपनी के ठेकेदार, देखें लिस्ट

दे दी गई शेड्यूल में बदलाव की सूचना

अब तक पहले सेमेस्टर की परीक्षा समय पर नहीं हो पाती थी। इस समस्या से निपटने के लिए विवि ने निर्देश दिए हैं कि कॉलेज अक्टूबर से पहले संबद्धता और मान्यता से संबंधित दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी ने बताया, परीक्षा पैटर्न और शेड्यूल में बदलाव की सूचना सभी कॉलेजों को दे दी है। विशेषज्ञों और कॉलेज प्रतिनिधियों की सहमति के बाद ही बदलाव लागू किया है।

लॉ की परीक्षाओं का शेड्यूल तय

डीएवीवी ने लॉ की परीक्षाएं हर साल नवंबर में आयोजित करने का शेड्यूल तय कर दिया है। साथ ही परीक्षा समाप्त होने के 30 दिन में रिजल्ट जारी करने का रोडमैप भी तैयार किया है। तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 1 नवंबर से, पहले सेमेस्टर की 16 नवंबर से और सातवें व नौवें सेमेस्टर की परीक्षा 20 नवंबर से होगी।

ये भी पढ़ें

Automobile: इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज बढ़ा, कंपनियां देंगी ’10 लाख’ से ज्यादा नौकरी

Published on:
29 Jul 2025 05:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर