scriptबदलते मौसम में रहें सावधान, अस्पताल की ओपीडी में रोज पहुंच रहे हैं 80 से 100 मरीज | Number of patients of viral fever is increasing in hospitals | Patrika News

बदलते मौसम में रहें सावधान, अस्पताल की ओपीडी में रोज पहुंच रहे हैं 80 से 100 मरीज

locationइंदौरPublished: Jul 27, 2021 01:10:37 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

ऐसे मौसम में बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। कोरोना खत्म नहीं हुआ है……

fever.png

viral fever

इंदौर। बदले मौसम से लोगों को बीमारियां जकड़ रही हैं। कोरोना से डरे लोग अब सर्दी-खांसी और बुखार से घबराने लगे हैं। अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ गई है। एमवायएच अस्पताल की ओपीडी में ही रोज के अनुपात से करीब 80 से 100 मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। इनमें ज्यादातर वायरल फीवर वाले हैं। उल्टी-दस्त की शिकायत भी मिल रही है। मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र झंवर ने बताया, ऐसे मौसम में बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। कोरोना खत्म नहीं हुआ है। लक्षण दिखते ही डॉक्टर को दिखाएं।

टायफाइड का भी है खतरा

– दूषित जल से टायफायड का खतरा है। वहीं मच्छरों के प्रकोप से डेंगू, मलेरिया होने का डर भी रहता है।

– वहीं इस मौसम में स्क्रब टाइफस का खतरा अधिक रहता है। यह बीमारी जानवरों के पिस्सुओं से फैलती है। समय पर इलाज नहीं किया गया तो यह जानलेवा हो सकती है।

डेंगू से भी बचाव जरूरी

डेंगू का मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में पनपता है। सफाई का ध्यान रखें। इस तेज बुखार आता है। हड्डी व जोड़ों में दर्द होने लगता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82xbv1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो