30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने समलैंगिक विवाह को लेकर कही बड़ी बात

अपकमिंग मूवी 'क्षत्रपति' के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंची थीं नुसरत भरूचा..

2 min read
Google source verification

इंदौर. बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Actress Nushrat Bharucha) ने समलैंगिक विवाह को लेकर बड़ी बात कही है। नुसरत भरूचा अपनी अपकमिंग फिल्म (movie chhatarpati) क्षत्रपति के प्रमोशन के लिए फिल्म एक्टर श्री निवास बेलमकोंडा (Actor Srinivas Bellamkonda) के साथ इंदौर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर तो मीडिया से बात की ही साथ ही समलैंगिक विवाह कानून की वकालत करती भी नजर आईं। हालांकि इस दौरान नुसरत ने केरल स्टोरी फिल्म पर कुछ भी बोलने से परहेज किया।

नुसरत-श्रीनिवास ने किया मूवी का प्रमोशन
अपनी अपकमिंग फिल्म क्षत्रपति का प्रमोशन करने के लिए फिल्म की एक्ट्रेस नुसरत भरूचा व एक्टर श्रीनिवास गुरुवार को इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने एक होटल में फिल्म का प्रमोशन करते हुए मीडिया से बात की। दोनों ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि जिस तरह से सोशल मिडिया फिल्म कें ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है, वैसे फिल्म को भी देंखे। लगातार बालीवुड के बड़े अभिनेताओं की फिल्म फ्लॉप होने और साउथ की फिल्म अच्छा कलेक्शन करने को लेकर एक्टर श्रीनिवास ने कहा कि हम भी बड़ी ही उम्मीद से है। बड़ी मेहनत की है। फिल्म बनाने में.. फिल्म में एक्शन है.. रोमांस है.. ड्रामा है.. सब मिलेगा।

यह भी पढ़ें- 'THE KERALA STORY' टैक्स फ्री करने की मांग : सूचना एवं प्रसारण मंत्री के बाद अब सीएम को लिखा पत्र

नुसरत ने समलैगिंक कानून की वकालत की
इस दौरान मीडिया ने जब एक्ट्रेस नुसरत भरूचा से केरल स्टोरी फिल्म को लेकर सवाल पूछे तो वो कुछ भी कहने से बचती नजर आईं। हालांकि समलैंगिकता के कानून के सवाल पर उन्होंने कहा कि विश्व प्रगति पर है। लोग प्रगति कर रहे हैं, जिससे जिसे प्यार करना है करो.. साथ रहो.. शादी करनी है तो करो, नहीं करनी तो ना करो.. लेकिन खुश रहो। बता दें कि नुसरत भरूचा और श्रीनिवास स्टारर फिल्म क्षत्रपति 12 मई को रिलीज हो रही है।
देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ

Story Loader