इंदौर. सीमा सुरक्षा बल के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को नवआरक्षकों की शपथ परेड का आयोजन हुआ। परेड ग्राउंड में बैच संख्या 193, 194, 195 के कुल 487 नवआरक्षकों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। समारोह के प्रारंभ में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, परिवारजन, प्रशिक्षणार्थियों के माता-पिता, परिवार और शहर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित हुए। नवआरक्षकों ने सौरभ (कमांडेंट),ललित कुमार हुरमाडे (कमांडेंट प्रशिक्षण) और इसके बाद मुख्य अतिथि महानिरीक्षक सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल कुलदीप कुमार गुलिया को सलामी दी। गुलिया की उपस्थिति में नवआरक्षकों ने राष्ट्रीय ध्वज को साक्षी मानकर अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ करने की शपथ ली। पास आउट 487 नवआरक्षकों में से 17 नवआरक्षक भूतपूर्व सैनिक हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी नवआरक्षक पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमाओं की निगरानी के साथ नक्सल प्रभावित राज्य, आंतरिक सुरक्षा का दायित्व निभाने के लिए तैयार किए गए हैं।