सीमा सुरक्षा बल के आरक्षक / ट्रेडमैन बैच संख्या 190 एवं 191 के कुल 197 नवआरक्षकों का शपथ परेड का आयोजन किया गया
सीमा सुरक्षा बल के प्रतिष्ठित सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, इंदौर में आज सुबह सीमा सुरक्षा बल के आरक्षक / ट्रेडमैन बैच संख्या 190 एवं 191 के कुल 197 नवआरक्षकों का शपथ परेड का आयोजन किया गया। उपरोक्त बैच का शपथ परेड बिजासन कैंपके परेड ग्राउंड में बड़े हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। 2. समारोह के प्रारंभ में इन नवआरक्षकों ने श्री सौरभ, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशिक्षण), श्री ललित कुमार हुरमाडे, कमाण्डेन्ट (प्रशिक्षण) एवं मुख्य अतिथि श्री के के गुलिया, महानिरीक्षक सी.एस.डब्लु. टी एवं सहायक प्रशिक्षण केन्